Advertisment

हॉलीवुड की ड्रामा मिनी सीरिज 'मिसेज विल्सन' में कुछ अंदाज़ में नजर आयेंगे अनुपम खेर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
हॉलीवुड की ड्रामा मिनी सीरिज 'मिसेज विल्सन' में कुछ अंदाज़ में नजर आयेंगे अनुपम खेर

अपने फिल्मी सफर में अभिनेता अनुपम खेर ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में ही अनुपम खेर ने कई यादगार किरदार निभाए हैं। हॉलीवुड में जाने माने चेहरे बन चुके भारतीय एक्टर अनुपम खेर जिन्होंने सिल्वर लाइनिंग प्ले बॉय और बिग सिक के लिए गिल्ड अवॉर्ड और बॉय विद एक टॉप नॉट के लिए BAFTA के लिए नॉमिनेशन हासिल किया है। वहीं अब अनुपम खेर बीबीसी वन के ड्रामा मिनी सीरिज 'मिसेज विल्सन' में फैंस को सरप्राइज करेंगे।

हाल ही में इस सीरीज में अनुपम खेर के कैरेक्टर का पहला लुक सामने आया है। सेंस8 और इंडियन डिटेक्टिव, न्यू एम्सटरडैम जैसे मशहूर शोज के बाद अब वे मिसेज विल्सन में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। बात करें कहानी की तो इस शो में 1940s और 1960s का लंदन नजर आएगा। इस फिल्म का कहानी रुथ विल्सन (एक जानी मानी इंगलिश एक्ट्रेस, जो अफेयर में अपनी परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं) की दादी मां और उनके परिवार की उलझी सी हिस्ट्री से प्रभावित दिखाई देगी।

publive-image Anupam Kherpublive-image Anupam Kherpublive-image Anupam Kherpublive-image Anupam Kherpublive-image Anupam Kherpublive-image Anupam Kherpublive-image Anupam Kherpublive-image Anupam Kher
Advertisment
Latest Stories