/mayapuri/media/post_banners/78ba588260ad1fab3dbc4e5a4f7278285df4c0562bb4dafe947b88d0e36b910f.jpg)
शार्क टैंक के जजों में से एक अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) की पत्नी ने अब अपने काम पर वापसी कर ली हैं. जहां अनुपम मित्तल एक बिजनेस मैन हैं वहीं उनकी पत्नी एक सक्सेसफुल मॉडल और एक्ट्रेर्स हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/8f3d0d34f2573070a17fd41e34cbd324f44019b47889693c89d5c831a0cfa300.jpg)
आंचल कुमार (Anchal Kumar) नें ‘टाइम्स टीवी’ से खास बातचीत में यह बताया कि वह अब अपने काम पर वापसी करने जा रही हैं. उन्होंन बीच में अपने काम से कुछ ब्रेक लिया था जिसके बारे में वह इस बातचीत में बताया हैं. आंचल कुमार एक्ट्रर और मॉडल होने के साथ-साथ वह एक प्यारी बच्ची की मां भी हैं. जिसका वह अच्छे से पालन-पोषण करना चाहती हैं.
आंचल नें अपने अपने काम पर वापसी के लिए काफी खुश हैं वह कहती हैं कि ‘मैने थोड़ा से ब्रेक लिया था मॉडलिंग और बाकी असाइनमेंट से लेकिन अब वापसी करना अच्छा है. मैंने बहुत छोटी उम्र में ही मॉडलिंग शुरु कर दी थी. और मैं सोशल मीडिया का धन्यवाद करती हूं जिसने हमें बहुत सारे अप्शन दिये हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/b77ad5d8fb159aa1f4742c9d7434583955ef956bc9e5b3db8d1eff5aa02c3603.jpg)
आंचल कुमार कहती है कि ‘मैने बहुत सोच-समझ कर ये फैसला लिया था’ और आपने बचपन की यादे शेयर की जिसमें उन्होंने अपनी मां के बारे बताया कि कैसे वह आंचल और उनकी बहनों की देखभाल करती थी. वह घर के सारे काम से लेकर खाना बनाने तक सब करती थीं, बचपन में आंचल कुमार को अपनी मां के एक साथ सारे काम करते देखकर हैरानी होती थी. इसलिए मैं भी एलिशा के लिए अपनी मां की तरह बनना चाहती थी. मैं तब तक एलिसा के पास रहना चाहती थी जब तक वह बोलना नही सीख जाती है.
/mayapuri/media/post_attachments/db31f6645e84f05494d7e5e61013a69425235c77087d89d36e551aa503b110f5.jpg)
आंचल ने बिग बॉस सीजन 4 किया था और साथ हि सोशल मीडिया पर लाइफस्टाइल, लग्जरी, फैशन और ब्यूटी को कवर करती हैं. आंचल ने साल 2005 में आई फिल्म ‘ब्लफमास्टर’ (Bluffmaster) और ‘तेरा चेहरा है आईने जैसा’ (Tera Chehra Hai Aaine Jaisa) फिल्मों में काम कर चुकी हैं. मॉडल ने साल 2013 में शार्क टैंक प्रोग्राम के जज और बिजनेस मैन अनुपम मित्तल से शादी कर ली थी.
/mayapuri/media/post_attachments/24264698f0289b63b1d3986a1a9f8c26a702d192a268b560cbf286b8ff6034e5.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)