Anupama: शाह परिवार को अनुज कपाड़िया ने गणेश चतुर्थी के लिए भेजा निमंत्रण

author-image
By Pragati Raj
New Update
Anupama: शाह परिवार को अनुज कपाड़िया ने गणेश चतुर्थी के लिए भेजा निमंत्रण

सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा के बापूजी कहते हैं कि घरवालों की बात पर ध्यान मत दे। यहाँ पर किसी के पास कोई काम नहीं है लेकिन तुम्हारे पास है। तुम अपना वक्त बरबाद मत करो और अपने काम पर जाओ। साथ ही कार की चाभी भी दी।

Anupama: शाह परिवार को अनुज कपाड़िया ने गणेश चतुर्थी के लिए भेजा निमंत्रण

अनुपमा कार ड्राइव कर ऑफिस पहुँची। इधर अनुज को पता नहीं था कि अनुपमा का क्या फैसला होगा। जब रिसेप्शनिस्ट ने अनुज को कॉल कर बताया कि अनुपमा आई है तो उसे लगा कि वो मना करने के लिए आई है।

Anupama: शाह परिवार को अनुज कपाड़िया ने गणेश चतुर्थी के लिए भेजा निमंत्रण

हालांकि अनुपमा मना करने नहीं बल्कि ऑफिस ज्वाइन करने आई है। जब अनुपमा ने ये बात अनुज को बताई तो उसे विश्वास नहीं हुआ। वो बहुत खुश हुआ और अनुपमा को प्रोजेक्ट की फाइल दी।

Anupama: शाह परिवार को अनुज कपाड़िया ने गणेश चतुर्थी के लिए भेजा निमंत्रण

अनुपमा ने अनुज से कहा कि उसे उससे एक बात क्लियर करनी है। कॉलेज में अनुज के मन में जो कुछ भी था वो जानती है कि अब उसके मन में ऐसा कुछ नहीं है।

फिर भी वो बताती चाहती है कि वो अब एक पत्नि नहीं रही लेकिन एक माँ, बेटी और सास है। इसलिए ये अपनी मर्यादा में रहना चाहती है। अनुज ने कहा कि उसकी तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं होगा। इसकी वो चिंता न करे।

Anupama: शाह परिवार को अनुज कपाड़िया ने गणेश चतुर्थी के लिए भेजा निमंत्रण

वहीं घर पर काव्या अनुपमा के खिलाफ बा के कान भरती है। और कहती है कि अनुपमा को लेकर वही रोक सकती है।

Anupama: शाह परिवार को अनुज कपाड़िया ने गणेश चतुर्थी के लिए भेजा निमंत्रण

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया गया कि अनुज और जीके शाह परिवार को अपने घर गणपति के लिए निमंत्रण भेजते हैं लेकिन वनराज इसके लिए मना कर देता है।

वनराज कहता है कि हमारे घर से कोई नहीं जाएगा। वहीं काव्या उसे समझाती है कि वो अनुज से दुश्मी मोल न ले।

Anupama: शाह परिवार को अनुज कपाड़िया ने गणेश चतुर्थी के लिए भेजा निमंत्रण

वहीं अनुज अपने काका से कहता है कि अगर अनुपमा को कोई ऐसी परेशानी हुई जिसे वो खुद हैंडल नहीं कर सकेगी तो वो अपने आपको रोक नहीं पाएगा।

Latest Stories