/mayapuri/media/post_banners/46dc5ab1d67fad39c4dafc839a5e9d7b1e7229acd4831d936cc4f1482dd1bd8e.jpg)
सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा जब पार्टी से घर वापस आती है तो पाखी और केंजल उनसे पूछते हैं कि क्या अनुज कपाडिया उनका दोस्त है?
/mayapuri/media/post_attachments/2ca395a9ef7bab49f1e63d66b2df765d7fc92b43f91064eee143f5afa7e3c3f6.jpg)
काव्या ने पहले ही घर आकर सभी को सच बता दिया था। अनुपमा से सब पार्टी के बारे में पूछने लगे। उसने बताया कि वो नहीं जानती थी कि ये वही अनुज है।
/mayapuri/media/post_attachments/53959df56ead84469d69c1f998060a5740e5c79a53626a5a5d09f22b6bbcdf87.jpg)
अनुज भी इधर अपने घर पहुँचा और अपने दादू कम केयरटेकर को अनुपमा के बारे में बताने लगा। उसके दादू ने उससे कई बार शादी करने को कहा लेकिन वो नहीं माना। वो केवल अनुपमा से ही प्यार करता है। पिछले 26 साल से उसे प्यार करता आ रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/1c0cce3f294a34c3434b52d00f2db2563e1e130dcde8c120464fc8966f906723.jpg)
वहीं अनुपमा भी पार्टी के बारे में याद कर खुश हो रही है। वहीं वनराज, अनुज के बारे में सोच सोच कर जेलेस हो रहा है। उसे अनुपमा और अनुज का डांस करना अच्छा नहीं लगा। लेकिन काव्या उसे बार बार यही कह रही है कि उन्हें अनुपमा के जरिए अनुज कपाडिया से दोस्ती करनी चाहिए।
/mayapuri/media/post_attachments/fe29561bfd45ff212cfa2f29532d4038e7c2e759892dc90db855dcf151aef282.jpg)
अपमकिंग एपिसोड में दिखाया कि पाखी घरवालों को पार्टी की फोटोज दिखा रही है। पाखी कहती है कि ये वही अनुज है जिसका क्रस मम्मी पर था। इतना सुन काव्या शॉक हो जाती है। वहीं अनुपमा खबरा जाती है। बा को ये सब सुनकर अच्छा नहीं लगता है।
/mayapuri/media/post_attachments/c6947e9e6a47e2a5566a28352f0a6f8f499eb1f4df0a6a9d356ac67f09d2f93b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9b9b256334fa84cae29535eb5191608273c9f404e8ebe17bf0eaf7200c83d998.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)