अनुराधा पौडवाल के साथ बिल्डर्स ने की 40 लाख की धोखाधड़ी, मामला दर्ज By Sangya Singh 25 Sep 2018 | एडिट 25 Sep 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर जानी मानी गायिका अनुराधा पौड़वाल ने मुंबई में बिल्डरों के खिलाफ 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। यह मामला विरार इलाके में एक फ्लेट की खरीद से जुड़ा है। अनुराधा पौड़वाल ने यह मामला अरनाला कोस्टल पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। उन्होंने यह केस 7 बिल्डरों के खिलाफ किया है। खबरों के मुताबिक, अभियुक्तों की पहचान राजू सुलेरे और अविनाष धोले के रूप में हुई है और अन्य 5 उनके साथी हैं। सभी सात आरोपी फरार हैं। विरार के डिप्टी सुपरिटेंडेंट जयंत बाजबले ने बताया है कि अरनाल बीच के पास बिल्डर्स ने सस्ते फ्लैट्स का वादा किया था। इन्हीं फ्लैट्स में अनुराधा पौड़वाल समेत कई अन्य लोगों ने अपने घर बुक कराए थे। इन बिल्डरों ने निवेशकों को स्वीमिंग पूल, जिम और एक पार्क समेत कई सुविधाएं देने की बात की थी। बाजबले ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी सेल्स एग्रीमेंट कराने के बाद एक फ्लैट को कई लोगों को बेचकर उनसे लाखों रुपये ठग लिए। वहीं अनुराधा पौड़वाल ने इस मामले पर कहा, 'निवेश के तौर पर मैंने साल 2013 में एक फ्लैट बुक कराया था। एजेंसी हमारा पूरा सहयोग कर रही है।' #anuradha paudwal #Bollywood Singer #40 Lakh Rupees हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article