/mayapuri/media/post_banners/9e0c3bad4b6c2775bef9eb8c268e6659de44a15a3dd99a4b942ea414d596b53a.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. आए दिन वह अपनी तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. और इनके तस्वीर को फैंस खूब पसंद करते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/7712be7bd4861c9d231219ae156a265be183aff9eb623d94cc6198553bb6d66b.jpg)
अब उन्होंने कल यानी शुक्रवार को अपनी कैंडिड तस्वीर शेयर की है. इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा ने ये तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
यह उनकी तस्वीर तब की है जब वो चाय टाइम इन्जॉय कर रही थी. और ये तस्वीर उनके पापा ने क्लिक की है.
View this post on Instagram
इस तस्वीर में अनुष्का बहुत खूबसूरत लग रही है. आप इस तस्वीर में देख सकते है कि वह पिंक कलर का सलवार-सूट पहने हुए नजर आ रही है. और इयररिंग्स भी कैरी किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/ba2f5791d644c6efc55e16391f61f4ed0b043d28b6d57594e94ebe7f0e4b9e81.jpg)
उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि उनके पापा ने क्लिक की है. उन्होंने कैप्शन में इस बात का खुलासा किया कि यह तस्वीर उनके पिता ने क्लिक की है.
उन्होंने आगे लिखा कि 'जब आपके पापा, चाई टाइम की परफेक्ट कैंडिड पिक्चर क्लिक करते है और वो आपसे कहते है कि आप उन्हें फ्रेम से बाहर कर दो. लेकिन एक बेटी ऐसा नहीं करेगी.
/mayapuri/media/post_attachments/bd6b81dad44abff3d3c6811a8902ab933829f6524a660086a431e74a4435ec91.jpg)
बता दे कि अनुष्का शर्मा जल्द ही मॉं बनने वाली है. हाल ही में उन्होंने पति विराट कोहली के सात एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें अनुष्का विराट कोहली को गले लगा कर, उन्हें किस करते हुए नजर आ रही थी. फैंस ने उनके इस अंदाज को काफी पसंद किया.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)