Advertisment

अनुष्का और वरुण के इको फ्रेंडली बप्पा है बेहद खूबसूरत देखें वीडियो

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
अनुष्का और वरुण के इको फ्रेंडली बप्पा है बेहद खूबसूरत देखें वीडियो

आज से गणेश चतुर्थी का त्यौहार शुरू हो गया है हर बॉलीवुड स्टार अपने घर गणपति बप्पा का स्वागत करना चाहते है. वही बप्पा का आशीर्वाद पाने के लिए कोई डेढ़ दिन, पांच दिन, सात दिन तो कोई पुरे दस दिन अपने घर बप्पा की सेवा करेगा. वहीँ अनुष्का और वरुण भी अपनी फिल्म की सफलता के लिए बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए गणपति जी की इको फ्रेंडली मूर्ति को लेकर आए है. फिल्म 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' की टीम ने धागे का इस्तेमाल कर भगवान गणेश की इको-फ्रेंडली मूर्ति बनाई।

फिल्म के मुख्य कलाकार अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने मूर्ति की कई तस्वीरों को साझा किया. अनुष्का ने ट्वीट किया, 'धागे से बने खूबसूरत पर्यावरण-अनुकूल बप्पा के साथ इस शुभ अवसर का जश्न मनाते हुए. गणेश चतुर्थी।'

फिल्म में मौजी नाम केएक दर्जी की भूमिका निभा रहे वरुण ने मूर्ति बनाने का तरीका बताते हुए एक वीडियो भी साझा किया. उन्होंने लिखा, 'देखिए कि अनुष्का शर्मा ने मुझे कैसे चौंकाया. 'सुई धागा' की टीम ने बायो डिग्रेडेबल गणपति बप्पा बनाए हैं. आइए इस साल इको फ्रेंडली गणपति का जश्न मनाएं.' इस फिल्म को मनीष शर्मा और शरत कटारिया के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्माता-निर्देशक जोड़ी ने बनाया है. इससे पहले यह मिलकर 'दम लगा के हईशा' बना चुके हैं।

Advertisment
Latest Stories