अनुष्का और वरुण के इको फ्रेंडली बप्पा है बेहद खूबसूरत देखें वीडियो By Pankaj Namdev 13 Sep 2018 | एडिट 13 Sep 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर आज से गणेश चतुर्थी का त्यौहार शुरू हो गया है हर बॉलीवुड स्टार अपने घर गणपति बप्पा का स्वागत करना चाहते है. वही बप्पा का आशीर्वाद पाने के लिए कोई डेढ़ दिन, पांच दिन, सात दिन तो कोई पुरे दस दिन अपने घर बप्पा की सेवा करेगा. वहीँ अनुष्का और वरुण भी अपनी फिल्म की सफलता के लिए बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए गणपति जी की इको फ्रेंडली मूर्ति को लेकर आए है. फिल्म 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' की टीम ने धागे का इस्तेमाल कर भगवान गणेश की इको-फ्रेंडली मूर्ति बनाई। फिल्म के मुख्य कलाकार अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने मूर्ति की कई तस्वीरों को साझा किया. अनुष्का ने ट्वीट किया, 'धागे से बने खूबसूरत पर्यावरण-अनुकूल बप्पा के साथ इस शुभ अवसर का जश्न मनाते हुए. गणेश चतुर्थी।' फिल्म में मौजी नाम केएक दर्जी की भूमिका निभा रहे वरुण ने मूर्ति बनाने का तरीका बताते हुए एक वीडियो भी साझा किया. उन्होंने लिखा, 'देखिए कि अनुष्का शर्मा ने मुझे कैसे चौंकाया. 'सुई धागा' की टीम ने बायो डिग्रेडेबल गणपति बप्पा बनाए हैं. आइए इस साल इको फ्रेंडली गणपति का जश्न मनाएं.' इस फिल्म को मनीष शर्मा और शरत कटारिया के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्माता-निर्देशक जोड़ी ने बनाया है. इससे पहले यह मिलकर 'दम लगा के हईशा' बना चुके हैं। #Anushka Sharma #Ganesh Chaturthi #Ganpati Bappa #Varun Dhawan #Sui Dhaaga-Made In India हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article