/mayapuri/media/post_banners/36b298cd7014da03b6af9cfc89d70385f9bef0a8cdaed0aced7dc437a3f84495.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने 7 मई को अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने एक @ketto पर कैंपेन शुरू करने की जानकारी दी थी जिसमें कोरोना महामारी में लोगों की मदद करने के लिए फंड जुटाने की बात कही थी।
इसके बाद विराट कोहली ने एक अन्य पोस्ट शेयर किया जिसमें देखा जा सकता है कि 24 घंटे से कम समय में लोगों के प्रयास से 3.6 करोड़ रुपय जुटाए गए हैं।
इसकी जानकारी देते हुए विराट कोहली ने कैप्शन लिखा- “24 घंटे से भी कम समय में 3.6 करोड़! प्रतिक्रिया से अभिभूत। हमारे लक्ष्य को पूरा करने के लिए संघर्ष करते रहें और देश की मदद करें। धन्यवाद।”
आपको बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर शुरू होने के बाद कई बॉलीवुड कलाकार लोगों की मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं। कोई हॉस्पिटल, ऑक्सीजन सेलेंडर से मदद कर रहा है तो कई फंड इक्कठा कर। हर वक्ति अपने अपने स्तर पर इस महामारी में लोगों की मदद कर रहा है।