/mayapuri/media/post_banners/595935ca25156f293da294dc5ac042b54100721a171a284d6a369afc90bd8d67.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों नें साल 2017 में शादी कर ली थी. दोनों की शादी को लगभग पांच साल हो चुके हैं. अनुष्का और विराट की एक प्यारी सी बेटी भी हैं जिसका नाम वामिका (Vamika) है जिसका जन्म साल 2021 में हुआ था.
/mayapuri/media/post_attachments/107589938b53d4c2f1c718b4d48e14ed10c6db16dd903ea405cd4ac48da5e4a9.jpg)
विराट और अनुष्का की जोड़ी को लोग बहुत पसंद करते हैं. ये दोनों जहां भी जाते है. तो फैंस इनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. शादी से पहले कपल ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया था. लेकिन अब जाकर अनुष्का ने विराट की एक आदत के बारें में फैंस को बताया.
/mayapuri/media/post_attachments/1ba4ae5237a9beb7d2a006c4558ed56c00b5c98b46df4f02d37493b713d53553.jpg)
एक इंटरव्यू के दौरान अनुष्का ने कहा कि शादी से पहले जब वह एक दूसरे को डेट कर रहे थे तो अनुष्का को विराट की एक आदत जो सबसे ज्यादा पसंद थी वो है विराट की याददाश्त. विराट तारीखों को काफी अच्छे से याद रखते हैं डेटिंग से पहले मुझे विराट की इस आदत ने काफी प्रभावित किया. विराट ने सच में मेरी बहुत मदद की हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/78556a8b545647c53bcc84b3243159553075cde49a92df4a28d000babd3d1cc4.jpg)
अनुष्का की इस बात पर विराट कहते हैं कि मेरी याददाश्त अनुष्का से थोड़ी बेहतर है, इसलिए मैं महत्वपूर्ण तारिखों को याद रखता हूं. हालांकि, वह मुझे छोटी-छोटी चीजें याद दिलाती रहती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/b86ce170580f33fdb7041056c2b59ef4bf710510fd0652178ac0328cc21f69fb.jpg)
अनुष्का और विराट अपने फैंस के बीज अपने डिसिप्लिन लाइफ स्टाइल के लिए के जाने जाते है. वह देर रात की पार्टियों से ज्यादातर दूर रहते हैं. वह दोनो अपने व्यक्त शेड्यूल में से बचे समय को एक-दूसरे के साथ रहकर एक परिवार कि तरह बिताते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/156242d3e208e7fc9aeee7bc86b146f4adf64acec52d9220924203e34824fa90.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)