/mayapuri/media/post_banners/f81330cd221504ca5534af326b7362eefa59c9d20e9f8155d3c5cc56aceedc78.jpg)
अनुष्का शर्मा अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा अपने अफेयर की वजह से सुर्खियों में छायी रहती हैं। हाल ही में अनुष्का- विराट की एक क्यूट वीडियो सामने आयी जिसमें दोनों सात कसमें खाते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो के बाद से दोनों के जल्द शादी करने के कयास लगने लगे थे। लोगों का तो ये तक मानना है की ये जोड़ी दिसंबर में शादी कर सकती है।
विराट दिसंबर में होने वाले वन डे और टेस्ट मैच से लेना चाहते है ब्रेक
विराट की लेडी लव ने शादी की तमाम खबरों को नकारते हुए कहा कि ये महज एक अफवाह है। इसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है।” आपको बता दें कि जबसे विराट ने दिसंबर में बीसीसीआई से छुट्टियों की मांग की थी तभी से दोनों की शादी की खबरें आने लगी थी। पर विराट की छुट्टीयों की सच्चाई कुछ और ही है। दरअसल विराट दिसंबर में होने वाले वन डे और टेस्ट मैच में ब्रेक लेना चाहते हैं । वेल विराट-अनुष्का आप दोनों को भी अपने दोस्तों की तरह शादी कर ही लेनी चाहिए।