India Vs Pak: भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच से पहले Anushka समेत अहमदाबाद पहुंचे ये सितारें

author-image
By Asna Zaidi
New Update
India Vs Pak: भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच से पहले Anushka समेत अहमदाबाद पहुंचे ये सितारें

India Vs Pak: आईसीसी विश्व कप 2023 का 12वां मैच आज 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने जा रहा है जोकि भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच होगा. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंची हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

विराट कोहली को चीयर करने पहुंचीं अनुष्का

आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा को आज 14अक्टूबर 2023 को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान अनुष्का ऑल-ब्लैक लुक में एयरपोर्ट टर्मिनल पर पहुंचीं.इसके साथ एक्ट्रेस को कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया. 

टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे सचिन तेंदुलकर 

यही नहीं दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी सुबह की फ्लाइट से मुंबई से अहमदाबाद पहुंच गए हैं.यहां पहुंचकर सचिन ने कहा कि वह टीम इंडिया को सपोर्ट करने आए हैं और उन्हें उम्मीद है कि हमारी टीम जीतेगी.

मैच देखने पहुंचेंगे दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन और रजनीकांत

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान अरिजीत सिंह, सुखविंदर सिंह और शंकर महादेवन भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में परफॉर्म करते नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच को देखने के लिए दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और रजनीकांत स्टेडियम पहुंचेंगे. यहीं नहीं वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले खबरें आई थी कि इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमी हुई थी जिसमें तमन्ना भाटिया, आशा भोसले, रणवीर सिंह और श्रेया घोषाल प्रफॉर्म करेंगी लेकिन विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई. इसके बाद खबरें आई कि भले ही ओपनिंग सेरेमनी न हुई हो लेकिन क्लोजिंग सेरेमनी जरुर होगी. 

दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं अनुष्का और विराट

बता दें काफी समय से खबरें आ रही हैं अनुष्का शर्मा विराट के साथ अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं.सूत्रों के हवाले से पता चला है कि, "अनुष्का अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं.तब से एक्ट्रेस सार्वजनिक रूप से कम दिखाई दे रही हैं .

Latest Stories