Anushka Sharma और Samantha Ruth Prabhu जल्द करेंगी साथ में काम

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Anushka Sharma और Samantha Ruth Prabhu जल्द करेंगी साथ में काम

Samantha Ruth Prabhu and Anushka Sharma set to team up for a movie: सामंथा प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) एक तेलुगु एक्ट्रेस हैं. साउथ की फिल्मो में उनकी पॉपुलैरिटी काफी अच्छी है. हाल ही में उनकी मूवी शाकुंतलम रिलीज़ हुई है.साथ ही सामंथा प्रभु ने बॉलीवुड में भी काम  किया है. इसके अलावा सामंथा ने OTT पर द फैमिली मैन 2 में भी काम कर चुकी है.सामंथा प्रभु ने गौतम वासुदेव मेनन की तेलुगु फिल्म 'ये मैया चेसावे' (2010) के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. 

रिपोर्ट्स की अगर बात करें ऐसे खबर आ रही है कि सामंथा प्रभु और अनुष्का शर्मा जल्द ही साथ काम करने वाले हैं. यह एक वूमेन सेंट्रिक फिल्म होगी. हालांकि मूवी में और कौन अभिनेता काम करने वाले हैं इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है. अभी यह भी फाइनल नहीं है यह फिल्म होगी या फिर एक वेब सीरिज. इस फिल्म या वेब सीरिज को अनुष्का शर्मा के भाई कारनेश शर्मा डायरेक्ट करेंगे. 

कुछ समय पहले सामंथा प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था. कैप्शन में उन्होंने लिखा था "कभी-कभी, इसके लिए अलौकिक शक्ति की आवश्यकता नहीं होती... विश्वास आपको सफलता दिलाता है। विश्वास आपको शांत रखता है... विश्वास आपका शिक्षक और आपका मित्र बन जाता है। आस्था आपको अलौकिक बनाती है." इस पर अनुष्का शर्मा ने सामंथा के भावो को समझते हुए पोस्ट पर कमेन्ट  करते हुए लिखा था "हां". दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दुसरे को सपोर्ट करते हुए दिखती हैं. 

 

वर्क फ्रंट बात करें तो हाल ही में अनुष्का शर्मा अन्विता दत्त की कला में एक कैमियो किया था, जिसे करनेश भी निर्मित किया था. इसके अलावा अनुष्का जल्द ही झूलन गोस्वामी की बायोपिक में नजर आएंगी. समांथा वरुण धवन(varun dhawan) के साथ प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopda) की सीरिज 'सिटाडेल' (citadel) के हिंदी वर्जन में नजर आने वाली हैं. 

Latest Stories