/mayapuri/media/post_banners/6f9b9615dcab55e8e57b852c4a8c5e750f2b2027cf75037d3d9f9502304e51ff.jpg)
अनुष्का शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस के साथ तस्वीर शेयर करती हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
/mayapuri/media/post_attachments/341c5a592af6b19b15ec42e8c59a81bd365a16571a9f3032f090b0d94198482f.jpg)
इस तस्वीर में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अनुष्का और विराट एक-दूसरे को कसकर पकड़ा हुआ हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/dd3e09e4e582671a4acd6da177c4ae94ff7578ccad977506a22c514dec5a6e27.jpg)
तस्वीर में दोनों ने ब्लैक कलर के कपड़े पहने हुए हैं. यह तस्वीर काफी तेजी से सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.इस तस्वीर में अनुष्का विराट कोहली को गले लगा कर, उन्हें किस करते हुए नजर आ रही हैं. फैंस को इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/f9821aee0b36c6c95d0ca062279b00613458498c5a10bce618c70fe394586507.jpg)
दरअसल विराट कोहली का बर्थडे 5 नवंबर को था. उन्होंने ने अपना जन्मदिन अनुष्का और दोस्तों के साथ मनाया. उनके बर्थडे पार्टी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है.
/mayapuri/media/post_attachments/9910b995e826a6a781cf2165e4be4ad788edf1e7bf2888ec0dd5867ed8944e0b.jpg)
बता दें कि अनुष्का शर्मा मॉं बनने वाली हैं और अगस्त में उन्होंने एक प्यारा-सा पोस्ट के साथ सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी शेयर की थी.
View this post on Instagram
विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर, 2017 को इटली के सुरम्य टस्कनी में शादी कर की थी. उनकी शादी उस साल की सबसे चर्चित शादीयों में से एक रही.
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)