‘सुई-धागा मेड इन इंडिया’ की शूटिंग के दौरान अनुष्का शर्मा ने खरीदी 35 चंदेरी साड़ियां

author-image
By Sangya Singh
New Update
‘सुई-धागा मेड इन इंडिया’ की शूटिंग के दौरान अनुष्का शर्मा ने खरीदी 35 चंदेरी साड़ियां

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सुई-धागा मेड इन इंडिया’ के प्रमोशन में बिजी हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में अनुष्का शर्मा ने एक होनहार और महत्वाकांक्षी बुनकर का किरदार निभाया है। फिल्म में अनुष्का के किरदार को कढ़ाई की अपनी प्रतिभा का उपयोग करके आत्मनिर्भर बनना दिखाया गया है और अपने पति, मौजी के साथ अपने समुदाय में खुद की पहचान बनाती है, जो एक दर्जी है।publive-image

बेरोजगार होते हुए भी वो अपनी कला के अच्छे उपयोग अपनी सफलता की कहानी खुद लिखते हैं। फिल्म को मध्य प्रदेश के चंदेरी में फिल्माया गया है। फिल्म में ममता के रूप में अपनी भूमिका के लिए तैयार होने के दौरान अनुष्का शर्मा चंदेरी के बुनकरों-कारीगरों के कौशल, सपनों और आकांक्षाओं के साथ गहराई से जुड़ती चली गईं, जहां उन्होंने न सिर्फ बुनकरी सीखी बल्कि वहां से दो दर्जन से ज्यादा साड़ियों की खरीददारी की।publive-image

फिल्म के सेट पर मौजूद रहे सूत्र बताते हैं, 'अनुष्का शर्मा 'सुई धागा' के लिए चंदेरी में शूटिंग कर रही थीं और एक दिन उन्होंने स्थानीय बुनकरों के साथ मीटिंग के लिए अपनी टीम से कहा। चंदेरी के बुनकरों को दुनिया भर में जाना जाता है और उनके कौशल की प्रशंसा की जाती है। इसी के चलते अनुष्का ने कुछ बुनकरों से मुलाकात की और उनके जीवन की कहानियों को सुना जो वास्तव में प्रेरणादायक थे।'publive-image

'अनुष्का ने चंदेरी साड़ियों के लिए अपना प्रेम जाहिर किया और उनसे अनुरोध किया कि वे अपना कलेक्शन लेकर आएं। अनुष्का ने बुनकरों के डिजाइनों को कई घंटों तक देखा और तकरीबन 35 चंदेरी साड़ियां खरीदी डालीं। उन्होंने इतनी साड़ियां अपने रिश्तेदारों को गिफ्ट देने लिए खरीदी हैं। यही नहीं, अनुष्का ने खुद के लिए भी बहुत कुछ खरीदा। अनुष्का इन प्रतिभाशाली बुनकरों की कहानियां अपने तरीके से अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करेंग। उन्होंने भविष्य के लिए उनके फोन नंबर भी लिए।'

आपको बता दें कि इस फिल्म के जरिए वरुण और अनुष्का पहली बार साथ आ रहे हैं और इस साल की मच अवेटेड फ्रेश ऑन-स्क्रीन कपल बन गए हैं। ‘सुई धागा-मेड इन इंडिया’ इस साल गांधी जयंती से ठीक पहले 28 सितंबर को रिलीज होगी।

Latest Stories