/mayapuri/media/post_banners/e6eed70ab4d7c398c9048893c2cd16c9dc580853f2b42bb64439c073ca436131.jpg)
Anushka Sharma to Jaya Bachchan actors who are coming back from a sabbatical: बॉलीवुड (Bollywood) में कई सितारें ऐसे हैं जोकि फिल्मों से काफी समय से दूरी बनाएं हुए हैं. वहीं इन एक्टरों के सामने अक्सर ऐसी परिस्थितियां होती हैं जो आपको कैमरे से दूर रखती हैं. ये परिस्थितियां अच्छी स्क्रिप्ट की कमी से लेकर पारिवारिक मामलों तक हो सकती हैं. इसके साथ ही इस साल कई सितारें जोकि काफी समय से फिल्मों से दूरी बनाए हुए है वह अब वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं उन सितारों के नाम जोकि काफी लंबा गैप लेकर इंडस्ट्री (Anushka Sharma to Jaya Bachchan actors who are coming back) में वापसी करने जा रहे हैं
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
अनुष्का शर्मा को आखिरी रिलीज शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ जीरो में देखा गया था. जिसके बाद वह फिल्मी दुनिया से दूर हैं. वहीं इस दौरान उनकी लाइफ में काफी बदलाव भी आए. अनुष्का शर्मा अपनी बेटी के जन्म को लेकर काफी व्यस्त थीं. वह कई साल से फिल्मों से दूर हैं लेकिन अब वह फिल्मों में वापसी करने के लिए तैयार हैं. उनके फैंस भी लंबे समय से उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अनुष्का शर्मा लंबे समय बाद फिल्म भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित एक बायोपिक से वापसी कर रही हैं.
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)
90 के दशक की शानदार एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने फिल्मों से तब ब्रेक लिया जब उन्होंने 2003 में शादी करने और एक परिवार शुरू करने का फैसला किया. उन्होंने 2003 में 'डेंजरस इश्क' के साथ एक छोटी वापसी की थी लेकिन फिर मां बनने का जिम्मेदारी की वजह से करिश्मा से फिल्मी दुनिया से ब्रेक ही ले लिया था लेकिन इस साल 2023 में वह होमी अदजानिया की 'मर्डर मुबारक' में नजर आएंगी, जहां वह सारा अली खान और संजय कपूर के साथ नजर आएंगी.
जया बच्चन (Jaya Bachchan)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन को आखिरी बार अपने पति अमिताभ बच्चन के साथ एक भोजपुरी फिल्म द ग्रेट लीडर में देखा गया था. लेकिन अब, करण जौहर ने उन्हें अपनी आगामी निर्देशित फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने के लिए बिल्कुल तैयार है. जया बच्चन इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के साथ एक प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगी. फिल्म कल हो ना हो और कभी खुशी कभी गम के बाद करण और जया का यह तीसरा सहयोग होगा.
फरदीन खान (Fardeen Khan)
बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर फरदीन खान ने अपने पिता फिरोज खान के निधन के बाद अपने करियर से ब्रेक ले लिया था. फरदीन खान को अपने पिता को का दुःख इतना था कि उनका बहुत अधिक वजन बढ़ गया और इसके लिए उन्हें बेरहमी से ट्रोल किया गया. इस बीच वे एक बच्ची के पिता भी बने. लेकिन 2022 में, फरदीन खान ने सभी अतिरिक्त पाउंड खो दिए और 2000 की शुरुआत में अपने फिट और शानदार काया को फिर से हासिल करने में कामयाब रहे. वह अब संजय गुप्ता की विस्फोट और संजय लीला भंसाली की हीरामंडी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी के लिए तैयार हैं.