Advertisment

शादी और हनीमून के बाद ससुराल पहुंची श्रीमती अनुष्का शर्मा कोहली

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
शादी और हनीमून के बाद ससुराल पहुंची श्रीमती अनुष्का शर्मा कोहली

शादी और हनीमून के बाद देश की सबसे हसीन जोड़ी रिसेप्शन के लिए राजधानी दिल्ली में पहुँच चुके है और यह जोड़ी शादी के 21 दिसम्बर को होने वाले रिसेप्शन की तैयारियों में व्यस्त है। चलिए जानते है कुछ ख़ास बातें उनकी शादी के बाद की गतिविधियों की

publive-image

यहाँ हैं अनुष्का का ससुराल

अनुष्का शादी के बाद पहली बार अपने ससुराल आयीं है और पिछले तीन दिन से दोनों के यहाँ रिश्तेदारों द्वारा जोरदार स्वागत हो रहा है। विराट कोहली पहले पश्चिम विहार में रहा करते थे लेकिन कुछ साल से वे गुडगाँव की डीएलएफ सिटी के फेज 1 स्तिथ सी ब्लाक वाले भव्य घर में रहते है। 12 दिसम्बर को इटली में शादी करने के बाद विराट ओर अनुष्का वहीँ रुक गए थे और परिवार के सभी सदस्य वापिस लौट आए थे। इटली से ही दोनों ने यूरोप में हनीमून मनाया और 16-17 की रात में दोनों दिल्ली आ गए। आगमन बहुत ही गोपनीय रखा गया और किसी लो पता नहीं चला कि वे दिल्ली में आ गए है। एयरपोर्ट पर केवल विराट के परिवार के कुछ लोग ही उन्हें रिसीव करे पहुंचे थे

publive-image

ताज होटल चुनने की यह है बड़ी वजह

21 दिसम्बर की रात को डिप्लोमेटिक एन्क्लेव स्तिथ ताज होटल में रिसेप्शन होगा, जिसमे कई नामी हस्तियाँ के शिरकत करने की संभावना है इनमे कईं ख़िलाड़ी, फिल्म स्टार व राजनितिक हस्तियाँ भी शामिल रहेंगी। ताज होटल को इसलिए भी चुना गया है क्योंकि यह गुडगाँव व एयरपोर्ट से करीब पड़ता है। मुख समारोह का आयोजन इसके दरबार हॉल में होगा। यह होटल मुग़ल कालीन भव्य साज़ सज्जा के लिए जाना जाता है।

Advertisment
Latest Stories