/mayapuri/media/post_banners/3fd9416f64b4f747834f445e2a93289d5d0eb170ff21e46b62e6e49d03bb7c88.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सुई धागा: मेड इन इंडिया' के प्रमोशन में बिजी है। इन दिनों वह अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए जयपुर पहुंचे हुए है।
हाल ही में अनुष्का, और वरुण धवन अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए जयपुर के एक कॉलेज में गए थे और वहां के दर्शकों की भीड़ ने अनुष्का को देखकर कोहली-कोहली के नारे लगाने शुरु कर दिए। फिर अनुष्का ने दर्शकों को शांत कराने के लिए कहा-'जी हां, सबको उनसे (विराट कोहली) प्रेम है, सबको उनकी याद आ रही है। मुझे भी उनकी याद आ रही है। लेकिन अभी हम प्रमोशन के लिए आए है तो पहले वो काम करते हैं।'
बता दें सुई धागा की कहानी एक ऐसे व्यक्ति पर आधारित है जो जिंदगी में ठोकर खाने के बाद खुद ही अपने सपनों को बुनता है। फिल्म में वरुण धवन एक टेलर का किरदार निभा रहे है जो स्वभाव से मौजी होता है। और उनका नाम भी फिल्म में मौजी हैं। वहीं अनुष्का शर्मा उनकी पत्नी ममता का किरदार निभा रही हैं जो हर मुश्किल में उनके साथ खडी रहती है। इस फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है। मनीष शर्मा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।