Advertisment

दीवाली की मस्ती के लिए पूरी तरह तैयार अनुष्का शर्मा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
दीवाली की मस्ती के लिए पूरी तरह तैयार अनुष्का शर्मा

खूबसूरत अनुष्का शर्मा पूरी तरह दीपावली के मूड में हैं। जब उनसे पूछा गया कि वे दीपावली पर क्या क्या मस्ती करने की ठान चुकी है तो आँखों में ढेर सारी खुशियाँ लेकर अनुष्का बोली, ' दिवाली की मस्ती के लिए मैं तैयार हूं। लेकिन मस्ती का मतलब यह नहीं कि 'मस्त रहो मस्ती में, आग लगे बस्ती में' यानी जब हम अपनी मस्ती की सोचते हैं तो हमें यह भी सोचना चाहिए कि हमारी मस्ती की वजह से किसी और की जिंदगी में आग नहीं लगनी चाहिए। मैं बात कर रही हूं हमारे 'फर और फेदर फ्रेंड्स की, यानी मूक पंछी, जीव जंतुओं की, जिन्हें हमारी मौज मस्ती की बलि चढ़ना पड़ता है। मैंने देखा है कि सड़क पर जब हजारों की बम लड़ियां फोड़ी जाती है तो स्ट्रीट डॉग्स कैसे घबराकर इधर उधर भागते हैं। वे जहां भी छिपाने की कोशिश करते हैं उन्हें वहाँ से भी इंसान लोग भगा देते हैं। धमाके की आवाज से पेड़ पर सुस्ताते हुए पंछी बेचैन होकर फड़फड़ाने, उड़ने लगते है। कई बार कुत्ते बिल्ली जख़्मी भी हो जाते हैं। त्योहार हम मनाए और पंछी तथा जानवरों की जान पर बन आए यह कहां की मनुष्यता है। हम लोग जब अपने छोटे-छोटे दूधमुंहे बच्चों को पटाखों के धमाकों और चिंगारी से बचाकर रखते हैं तो मूक प्राणियों के प्रति क्यों नहीं सोचते जिनकी समझ भी किसी बच्चे से कम होती है। अब तो कानून ने भी इशारा कर दिया है कि दीपावली को सौंदर्य, आनंद के रूप में मनाना चाहिए, पटाखे फोड़ने के मौके के रूप में नहीं तो हमें सोचना चाहिए कि नहीं सोचना चाहिए??? मैं दीपावली धूमधाम से मनाऊंगी, मां लक्ष्मी की पूजा करूँगी,नए कपड़े गहने पहनूंगी, शॉपिंग करुंगी, पार्टी मनाऊंगी लेकिन पटाखों को दूर से ही नमस्कार करूंगी।

Advertisment

Advertisment
Latest Stories