/mayapuri/media/post_banners/4a14185e5bbb468e23a51f56e025550e9a605564a740047c8bb6d21f65de7ebf.png)
Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के सबसे प्यारे कपल में से एक हैं. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी को लगभग छह साल हो गए हैं जिनकी एक बेटी वामिका भी हैं. वहीं अनुष्का शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत संजू, सुई धागा से की थी लेकिन एक समय ऐसा भी था जब एक्टर ने शादी और बच्चों के बाद काम न करने की इच्छा जताई थी.
अनुष्का शर्मा ने शादी को लेकर कही थीं ये बात
/mayapuri/media/post_attachments/b1b834c9c698d2adb7604030695cd96b34ff32ede52ee472e85170ae9cce189c.jpg)
दरअसल सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का पुराना इंटरव्यू वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं. वीडियो क्लिप में सिमी गरेवाल एक्ट्रेस से सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान सिमी गरेवाल ने अनुष्का से उनके लिए शादी के महत्व के बारे में पूछते हैं. इसके जवाब में वह कहती हैं, ''बहुत ज़रूरी. मैं शादी करना चाहती हूं. मैं बच्चे पैदा करना चाहती हूं. और, जब मैं शादीशुदा हूं, तो शायद मैं काम नहीं करना चाहती. बता दें अनुष्का ने 11 दिसंबर, 2017 को इटली में विराट के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. शादी के चार साल बाद अनुष्का ने जनवरी 2021 में बेटी वामिका को जन्म दिया.
अनुष्का शर्मा का वर्क फ्रंट (Anushka Sharma Workfront)
/mayapuri/media/post_attachments/6f2a32de8550be9e9804169cf98e272f6807b8e23847009c3308d0e2066b7b5a.jpg)
अनुष्का शर्मा 2018 से बड़े पर्दे से दूर हैं. अब वह जल्द ही प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित बायोपिक फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी. यह फिल्म पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. बता दें, एक्ट्रेस आखिरी बार 2018 में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)