/mayapuri/media/post_banners/56a449e566b8610cfd5fc22264bd362c0ba113b5cb7c242b17f8b0d19ddda6a5.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होनें शाहरुख के साथ वर्ष 2012 में ‘जब तक हैं जान’ और वर्ष 2017 में फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ में भी काम किया है। और अब इस साल के अंत में फिल्म ‘जीरो’ में भी दोनों साथ नजर आएंगे। अनुष्का का कहना है की वह शाहरुख के साथ काफी सहज महसूस करती हैं।
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू दौरान जब अनुष्का से उनकी आनेवाली फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो अनुष्का ने कहा, ‘‘मुझे लगता है मेरी जिंदगी में शाहरुख एक ऐसे इंसान हैं जिनकी मैं बेहद कद्र करती हूं। वह एक ऐसे इंसान हैं जो पहली फिल्म से मेरे साथ काफी नम्र रहे हैं। मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में एक इंसान के तौर पर भी उनमें काफी बदलाव आया है। उन्होंने आगे कहा की मुझे लगता है कि अब मैं उनके साथ काफी सहजता से बात कर पाती हूं इसलिए मुझे लगता है कि हमारे रिश्ते में बदलाव आया है। जबकि पहली फिल्म के दौरान मैं शाहरुख से काफी डरी हुईं थीं।
अनुष्का की बात करें तो वह अपनी फिल्म सुई धागा’ के प्रमोशन में बिजी है। इसमें उनके साथ वरुण धवन भी नजर आएंगे। उनकी यह फिल्म 28 सितम्बर को रिसीज होगी।