बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जितनी अच्छी ऐक्ट्रेस हैं उतनी ही अच्छी प्रोड्यूसर भी हैं। वहीं अब खबर है कि अनुष्का ज्लद ही वेब सीरीज़ में भी अपना डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्मों के बाद अब अनुष्का वेब सीरीज प्रोड्यूस करने जा रही हैं। खबर है कि अनुष्का अमेजन के साथ जुड़कर The Story of My Assasins नाम की वेब सीरीज बना रही हैं। ये एक मशहूर पत्रकार और लेखक तरुण तेजपाल की किताब द स्टोरी ऑफ असासिंस पर आधारित है। बता दें कि अनुष्का ने अपनी पहली फिल्म एनएच-10 का निर्माण 25 साल की उम्र में किया था और अब वो वेब सीरीज की ओर रुख करने जा रही हैं।
द स्टोरी ऑफ असासिंस एक क्राइम बेस्ड नॉवेल हैस जो सच्ची घटना पर आधारित है। इस नॉवेल की कहानी एक वरिष्ठ पत्रकार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ये पता लगाने की कोशिश करता है कि आखिर उसका मर्डर कौन कर सकता है। बताया जा रहा है कि ये पूरी कहानी एक आंखों देखी घटना पर आधारित है, जिसे नॉवेल के रूप में पेश किया गया है।
हाल ही में वेबसीरीज के लेखर हार्दिक मेहता ने एक इंटरव्यू में बताया, कि इस फिल्म के बैकड्रॉप में दिल्ली की इनवेस्टीगेशन की कहानी दिखाई गई है। जिसका शीर्षक द स्टोरी ऑफ असासिंस रखा गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये हॉलीवुड के टीवी शो द्रू डिटेक्टिव से इंस्पायर्ड है।