Advertisment

अब 'परी' बनकर डराने आ रही हैं अनुष्का शर्मा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अब 'परी' बनकर डराने आ रही हैं अनुष्का शर्मा

हाल ही में रिलीज हुई अपनी होम प्रोडक्शन की फिल्म 'फिल्लौरी' में एक फ्रेंडली गोस्ट का किरदार निभाने वाली अनुष्का शर्मा एक बार फिर अपनी होम प्रोडक्शन की फिल्म लेकर आ रही है। जिसकी शूटिंग आज से शुरू हो गई है। जी हां और इस बार अंदाज भी हटकर होगा इस बार अनुष्का 'परी' बनकर दर्शकों को डराने के लिए तैयार है। ऐसा हम नही बल्कि खुद अनुष्का ने मंगलवार को ट्विटर पर इस फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है इस पोस्टर में अनुष्का का डरावना रूप दिख रहा है। पोस्टर के ऊपरी भाग में ‘परी शूट बिगिंस नॉउ’ लिखा हुआ है।

Advertisment

इस फिल्म में अनुष्का के साथ बंगाली अभिनेता परमब्रत चटर्जी भी अभिनय करेंगे. अनुष्का इस फिल्म का निर्माण क्रिअर्ज इंटरटेनमेंट के साथ मिलकर कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन प्रोसित राय करेंगे।  बता दें की अनुष्का इससे पहले 'एनएच 10' और 'फिल्लौरी' का निर्माण कर चुकी है परी उनके प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म है।

Advertisment
Latest Stories