/mayapuri/media/post_banners/04ca8f766ab5432081d2c10c7e58247cd6ad008a8d9d57d002e9f8ad65610a28.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने 'कुड़िये नी' से एक गायक और संगीतकार के तौर पर अपना डेब्यू किया है। जिसे आज रिलीज़ कर दिया गया है। इस म्यूजिक वीडियो के निर्देशन के लिए उन्होंने अपनी भाभी ताहिरा कश्यप का शुक्रिया अदा किया है। ऐसा पहली बार है जब ताहिरा और अपारशक्ति किसी म्यूजिक वीडियो के लिए साथ आए हैं। इसमें अपारशक्ति के साथ टीवी और पंजाबी फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस सरगुन मेहता भी नजर आएंगी।
अपारशक्ति ने कहा, 'भूषण सर के सहयोग के बिना यह संभव नहीं हो पाता। इसके पीछे और कई लोगों का साथ मिला जिनकी वजह से यह हो पाया है और उनके इस प्रयास के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। इस वीडियो के निर्देशन के लिए मैं अपनी भाभी ताहिरा कश्यप को भी धन्यवाद देना चाहता हूं।'
बता दें कि अपारशक्ति के इस म्यूजिक वीडियो को टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा अपारशक्ति, वरुण धवन की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नजर आएंगे। अपारशक्ति, बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के छोटे भाई हैं।