Pushpa 2 से अलग इस पैन-इंडिया फिल्म में दिखेगा Allu Arjun का जलवा By Chhavi Sharma 25 May 2023 | एडिट 25 May 2023 07:08 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार AA यानि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) जल्द ही अपने फेंस को एक बड़ी खुशखबरी देने वाले है, लेकिन हम आपको बतादे यह खबर उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ से जुडी नहीं है बल्कि यह खबर है उनकी एक और पैन-इंडिया अपकमिंग फिल्म को लेकर. एक और पैन-इंडिया फिल्म में दिखेंगे Allu Arjun दरअसल अल्लू जल्द ही मशहूर इंडियन फिल्म डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास (Trivikram Srinivas) के साथ एक पैन-इंडिया फिल्म करने वाले हैं. अल्लू अर्जुन और त्रिविक्रम श्रीनिवास सबसे बड़ी पैन-इंडिया फिल्म बनाने के इरादे से चौथी बार फिर एक साथ आने के लिए तैयार हैं. इसे पहले दोनों Ala Vaikunthapurramuloo, Julayi और S/O Satyamurthy फिल्म में साथ काम कर चुके हैं यह अब उनका चौथा कोलैबोरेशन होगा. जिसके लिए फेंस काफी एक्साइटेड हैं. Trivikram Srinivas इस फिल्म के बाद करेगे Allu Arjun संग काम आपको बतादे इंडियन फिल्म डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास इन दिनों सुपरस्टार महेश बाबू के साथ अपनी अपकमिंग तेलुगु फिल्म को लेकर व्यस्त हैं, जिसे फ़िलहाल SSMB28 नाम से जाना जाता है. महेश बाबू स्टारर यह फिल्म 13 जनवरी, 2024 को थिएटर रिलीज के लिए तैयार है. जिसके बाद उनका अगला प्रोजेक्ट अल्लू अर्जुन के साथ होने वाला है. Allu Arjun ने दी फिल्म के लिए सहमति पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार त्रिविक्रम ने अल्लू अर्जुन स्टारर अपनी अपकमिंग फिल्म की स्टोरीलाइन को लॉक कर दिया है और स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है. इसकी स्क्रिप्ट काफी पावरफुल होने वाली हैं. जिसमे अल्लू अर्जुन एक अलग किरदार में नज़र आयेगे. रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है के अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के लिए अपनी सहमति तो दे दी है लेकिन इसे लेकर अभी तक कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया हैं. वे हाल ही में इस फिल्म को लेकर त्रिविक्रम श्रीनिवास से मिले भी थे. जिसके बाद यह पता चला है के त्रिविक्रम ने एक बार फिर अल्लू अर्जुन को अपनी इस दिलचस्प कहानी से खुश कर दिया है. Trivikram Srinivas के साथ इस दिन से Allu Arjun शुरू करेगे शूटिंग अल्लू जो इन दिनों फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग में बिजी हैं वह दिसंबर 2023 तक त्रिविक्रम के साथ इस प्रोजेक्ट पर कम करना शुरू कर सकते हैं. फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज के बाद यह फिल्म फ्लोर पर जाएगी, जो कि 2024 के मिड तक रिलीज़ होगी. ख़बरों की माने तो यह त्रिविक्रम और अल्लू अर्जुन की फिल्मोग्राफी की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होगी, जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी. Allu Arjun हो गये है ज्यादा सावधान अल्लू जो ‘पुष्पा: द राइज’ की सफलता के बाद, अपनी पसंद की स्क्रिप्ट के बारे में ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं को अब बहुत सारे ऑफर्स मिल रहे हैं लेकिन उन्होंने अभी तक कुछ भी तय नहीं किया है क्योंकि वह फ़िलहाल केवल पुष्पा 2 पर ध्यान देना चाहते हैं. वह आदित्य धर की ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ के लिए भी बातचीत कर रहे हैं लेकिन बातचीत अभी सिर्फ शुरुआती दौर पर है. वह अपनी पसंद की स्क्रिप्ट को लेकर बेहद सावधान हो गए हैं और कोई भी डील साइन करने से पहले सोचने का समय ले रहे हैं. Allu Arjun-Bhushan Kumar करेगे साथ काम ख़ैर पुष्पा 2 और त्रिविक्रम की फिल्म के अलावा, सुपरस्टार अल्लू निर्माता भूषण कुमार के प्रोडक्शन की एक अनटाइटल्ड फिल्म में भी नज़र आयेगे, जिसे संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित किया जाएगा. #bollywood latest news in hindi #pushpa2 movie trailer #allu arjun upcoming movie #allu arjun movies #allu arjun pushpa2 the rule #pusha 2 in hindi #pusha2 release date #bollywood hindi movie #bollywood news in hindi #pushpa 2 movie #Ala Vaikunthapurramuloo #Trivikram Srinivas with allu arjun हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article