Advertisment

चेन्नई में AR Rahman कॉन्सर्ट में फैंस मैनेजमेंट से हुए निराश

author-image
By Asna Zaidi
चेन्नई में AR Rahman कॉन्सर्ट में फैंस मैनेजमेंट से हुए निराश
New Update

A. R. Rahman: महान संगीतकार एआर रहमान (A. R. Rahman) ने कल, 10 सितंबर की  रात चेन्नई (Chennai) के आदित्यराम पैलेस में लाइव प्रस्तुति दी और इस म्युजिक प्रोग्राम का नाम माराकुमा नेनजाम रखा गया.  एआर रहमान के फैंस ने भारी कीमत पर टिकटें खरीदीं. वहीं फैस इवेंट की खराब व्यवस्था के कारण वे निराश नजर आएं.  इसके साथ-साथ एआर रहमान सहित आयोजकों (एसीटीसी इवेंट्स) की आलोचना की गई है. 

 एआर रहमान के म्युजिक कॉन्सर्ट से निराश हुए फैंस (AR Rahman's fans slam composer) 

आपको बता दें कि रविवार, 10 सितंबर को चेन्नई में आयोजित एआर रहमान का कॉन्सर्ट उनके फैंस के लिए एक मुसिबत साबित हुआ, जिन्होंने सोशल मीडिया पर खराब मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराया. कई लोगों ने कहा कि आवाज़ बहुत कम थी, जो लोग मंच से दूर थे उन्हें बमुश्किल सुनाई दे रहा था. कई लोगों ने भीड़भाड़ के कारण घबराहट के दौरे और चिंता के अनुभव शेयर किए . 

फैंस ने फाड़े म्युजिक कॉन्सर्ट के टिकट

वहीं कॉन्सर्ट में शामिल हुए फैंस ने कहा कि भले ही वह एआर रहमान  के फैंस है लेकिन वे कभी भी एआर रहमान के संगीत कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. ऐसी भी खबरें थीं कि जिन लोगों के पास टिकट थे उन्हें कार्यक्रम स्थल से लौटा दिया गया. कुछ ने गुस्से में अपने टिकट भी फाड़ दिए. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. फिलहाल अभी इस विवाद पर मैनेजमेंट और एआर रहमान की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की गई हैं.  बता दें कि एआर रहमान इस साल के अंत में लंदन में लाइव परफॉर्म करेंगे. फिल्मों के लिए रचना करने के अलावा, वह 2023 में विभिन्न स्थानों पर लाइव कॉन्सर्ट में भी प्रदर्शन करेंगे.

#AR Rahman #ar rahman songs #ar rahman concert #ar rahman concert in chennai #ar rahman concert chennai #ar rahman concert news #markuma nenjam #ar rahman composer #ar rahman event
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe