/mayapuri/media/post_banners/2ecfcbc3f8e5c39fd5691f3b2491052ece0cc5bf0da731926b1e02213c419b52.jpg)
श्रद्धा कपूर के ग्रह नक्षत्र आजकल उलटे चल रहे हैं. उनका हर बनता काम बिगड़ता जारहा है, ऐसा सोचना किसी और का नहीं श्रद्धा कपूर की मां मिसेज शिवानी कोल्हापुरे कपूर का है. एक नजदीकी सूत्र का कहना है कि श्रद्धा कपूर की मां और मौसी (पद्मिनी कोल्हापुरे शर्मा) दोनो की बातों में आजकल यही टॉपिक होता है. वे घर मे पूजा पाठ कराने की बातें करती हैं जबकि श्रद्धा का मानना है कि उनका कैरियर ठीक ठाक चल रहा है. श्रद्धा के पिता शक्ति कपूर भी कुछ ऐसा ही सोचते हैं कि उनकी बिटिया का अच्छा खासा चल रहा कैरियर झटके पर झटका क्यों खा रहा है?
/mayapuri/media/post_attachments/7073dca44f2962b7d5ffeaf444d7aa759fc011b7192b09bec1088f9341746a20.jpg)
चिंता करने की वजह यह है कि पहले श्रद्धा की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' पिटी और उसके बाद उनके हाथ से दो फिल्में फिसल गई हैं। एक फिल्म जिसमे वह कार्तिक आर्यन के साथ आने जा रही थी, कार्तिक उस फिल्म से अलग हो गए हैं. यह फिल्म रुक गयी है. इससे पहले श्रद्धा कपूर की उनकी पिछले महीने मार्च में रिलीज हुई फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की पब्लिसिटी कैम्पन से उनको दूर रखा गया था. लव रंजन निर्देशत फिल्म TJMM की प्रचार टीम में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर एक साथ कहीं प्रचार के लिए नहीं गए. बताते हैं इसका असर दर्शकों पर पड़ा और फिल्म ने नुकशान उठाया. रणबीर कपूर को श्रद्धा से क्या शिकायत थी कभी इस विषय पर दोनो ने खुलकर नहीं बोला है. फिल्म रिलीज के समय यह सवाल निर्देशक लव रंजन से भी पूछा गया था की हीरो हीरोइन एक साथ प्रचार में क्यों नही जा रहे हैं , तब वह बोले थे कि ऐसा बदलाव प्रोडक्शन हाउस की तरह से ही किया गया है. एक रयूमर यह भी था कि आलिया भट्ट नहीं चाहती थी कि उनके पति देव रणबीर कपूर श्रद्धा के साथ घूमें.
/mayapuri/media/post_attachments/e887d96e03da5e7dbd39132ffa7312eef098317bbd8141de260d16a472eefd33.jpg)
पिछले दिनों चर्चा थी कि श्रद्धा कपूर एक फिल्म कार्तिक आर्यन के साथ करने जा रही हैं. कार्तिक और श्रद्धा की एक साथ शुरू होने जा रही इस फिल्म का टाइटल बताया गया था "भूल चूक माफ". अब कार्तिक द्वारा यह फिल्म ना किये जाने की खबर आई है. यह वही कार्तिक हैं जो फिल्म TJMM में कैमियो रोल किए थे और श्रद्धा के साथ लिंक करके जोड़े जा रहे थे. कार्तिक ने इस फिल्म को लेकर ट्वीट किया है कि "कोई गलती हो गयी है, यह खबर सच नहीं है. वे यह फिल्म नहीं कर रहे हैं." साथ ही वह हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी पोस्ट किए है. श्रद्धा कपूर अभी भी इस फिल्म से जुड़ी हैं और खबर है निर्माता इसमे कोई हीरो फाइनल नही कर पा रहा है. अगर कोई बड़ा हीरो फिल्म में नहीं लिया गया तो... श्रद्धा के लिए एक तनाव की वजह यह भी है.
/mayapuri/media/post_attachments/26314759375bd7b1ca2aeab1cd40f4e69f6807489c345933603c782f365da01f.jpg)
हालांकि श्रद्धा इस तरह की बातों पर कमेंट करना पसंद नही करती. वह मानती हैं कि ऐसी बातें पार्ट ऑफ बिजनेस होती हैं जो फिजूल में फैलती रहती हैं. कोई भी स्टार इनपर ध्यान देगा तो काम ही नहीं कर सकता. वह इनदिनों अपनी आगामी फिल्म 'स्त्री 2' (राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी और अपरा शक्ति खुराना के साथ) करने में व्यस्त हैं.यह फिल्म 31 अगस्त 2024 को रिलीज होगी. घर के फ्रंट पर श्रद्धा की मां और मौसी उनके लिए पूजा पाठ कराने में यकीन करती हैं जबकि वह काम करने में यकीन करती हैं. उनका मानना है कि कर्म ही पूजा है.
/mayapuri/media/post_attachments/e0f8ff4a2f9f1de9bbc66b4a01a3b1e45d9d569c3e98413e8b76b5b35bb00306.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)