क्‍या आप अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिये एक रोमांचक थ्रिलर की तलाश में हैं? देखिये ‘स्‍कूल ऑफ लाइज़’

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
क्‍या आप अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिये एक रोमांचक थ्रिलर की तलाश में हैं? देखिये ‘स्‍कूल ऑफ लाइज़’

इस बोर्डिंग स्‍कूल की दीवारों ने हॉस्‍टल में रहने वालों के बीच मासूमियत से भरे मजाक से लेकर गहरे रहस्‍यों तक, सब-कुछ देखा है। डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के ‘स्‍कूल ऑफ लाइज़’ में भारत की शानदार पहाड़ियों से घिरे, राइज़ नाम के एक बोर्डिंग स्‍कूल के एक गुमशुदा बच्‍चे की दिलचस्‍प कहानी है। इस शानदार थ्रिलर में निम्रत कौर, आमिर बशीर, गीतिका विद्या ओहल्‍यान, सोनाली कुलकर्णी और जितेन्‍द्र जोशी की मुख्‍य भूमिकाएं हैं। सच्‍ची घटनाओं से प्रेरित ‘स्‍कूल ऑफ लाइज़’ के निर्माता हैं बीबीसी स्‍टूडियोज़ और इसका निर्माण किया है ईशानी बैनर्जी और अविनाश अरुण धवरे ने। इसका निर्देशन भी अविनाश अरुण धवरे ने किया है और अब इसकी स्‍ट्रीमिंग सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर हो रही है।

‘स्‍कूल ऑफ लाइज़’ एक बेहतरीन ड्रामा है, जिसमें कई गहरे राज़ हैं और हम आपको इसे देखने के 5 कारण बता रहे हैं: 

विचारों को झकझोर देने वाली कहानी: हमने हॉस्‍टल की जिन्‍दगी पर हमेशा मजेदार कहानियाँ सुनी हैं, लेकिन ‘स्‍कूल ऑफ लाइज़’ हॉस्‍टल की उसी जिन्‍दगी का एक अलग पहलू दिखाता है। शक्ति के गुमशुदा होने के बाद एक के बाद एक, कई रहस्‍य खुलने लगते हैं। इसके बाद होने वाली घटनाएं आपको यह सोचने पर मजबूर करती हैं कि क्‍या सच प्‍याज के छिलकों की तरह परतों में आने वाला होता है? 

बेबाक बातचीत: ‘स्‍कूल ऑफ लाइज़’ मुश्किल बातों और गहरे रहस्‍यों को सामने लाने के लिये एक सहज वातावरण बनाता है, जिसमें संकोच की कोई जगह नहीं है। कॅरियर काउंसलर की भूमिका में निम्रत कौर बच्‍चों के लिये वह सुरक्षित वातावरण बनाती हैं, ताकि उन्‍हें सारी बातें पता चल सकें और आखिरकार शक्ति की खोज में मदद मिले। 

बेहद रोमांचक थ्रिलर: मिस्‍ट्री को थ्रिलर से जोड़ने पर संभवत: जोनर्स का सबसे अच्‍छा संगम मिलता है, जिसे दर्शक हमेशा पसंद करते हैं। ‘स्‍कूल ऑफ लाइज़’ ऐसी ही एक मिस्‍ट्री है, जो न सिर्फ दिखाई देने वाले हालातों पर सवाल उठाती है, बल्कि मुद्दे की गहराई में जाने की प्रेरणा भी देती है। रहस्‍य के परत-दर-परत खुलने के साथ, ‘स्‍कूल ऑफ लाइज़’ आपको इसकी कहानी से बांधकर रखेगा, ताकि शक्ति की खोज के लिये सुराग मिल सकें। 

दमदार अभिनय: बेहतरीन कलाकार स्‍क्रीन पर आपको उनके किरदार को महसूस करने की कोशिश करते हैं और ‘स्‍कूल ऑफ लाइज़’ के कलाकार आपको चकित कर देंगे। निम्रत कौर से लेकर आमिर बशीर, सोनाली कुलकर्णी और गीतिका विद्या ओहल्‍यान तक, यह सितारे कभी एक साथ नजर नहीं आए हैं और अपनी दमदार भूमिकाओं से इस शो की घुमावदार दुनिया को पूर्णता देते हैं। 

अविनाश अरुण का अडिग नजरिया: कहानी कहने की अपनी साहसिक कला के लिये मशहूर, नेशनल अवार्ड विजेता अविनाश अरुण ‘स्‍कूल ऑफ लाइज़’ के लिए अपना उल्‍लेखनीय नजरिया लेकर आए है। इस शो में बतौर निर्देशक उनकी कुशलता और विवरण पर पैनी नजर दिखाई देती है। शो के सिनेमैटोग्राफर के रूप में अविनाश ने दृश्‍यों में मामले में भी अपनी महत्‍ता साबित की है और इस रोमांचक थ्रिलर के सफर को देखने में आकर्षक बनाया है। 

Latest Stories