Advertisment

Arijit Singh Injured: औरंगाबाद में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान घायल हुए अरिजीत सिंह

Arijit Singh Injured
New Update

Arijit Singh Injured During Live Performance In Aurangabad: सुरीली आवाज के धनी अरिजीत सिंह (Arijit Singh) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. 'तुम ही हो' और 'हमारी अधूरी कहानी' जैसे गानों से उन्होंने अपनी आवाज से फैंस पर खूब जादू चलाया है. वहीं अब अरिजीत सिंह से जुड़ी एक खबर सामने आ रही हैं जिसको लेकर फैंस निराश हो सकते हैं. बता दें महाराष्ट्र के औरंगाबाद (Aurangabad) में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान घायल (Arijit Singh Injured) हो गए जब वह स्टेज पर गाना गा रहे थे तो एक फैन ने उनका हाथ जोर से खींच लिया. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं. 

अरिजीत सिंह हुए घायल (Arijit Singh Injured During Live Performance In Aurangabad)

आपको बता दें कि अरिजीत सिंह महाराष्ट्र के औरंगाबाद में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान घायल हो गए. वहीं लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अरिजीत सिंह के एक फैन ने उनका हाथ खींच लिया था जिसके बाद फैंस परेशान नजर आए. वहीं अरिजीत सिंह के फैन पेज पर अरिजीत सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया हैं. जिसमें अरिजीत ये कहते हुए नजर आ रहे है कि "तुम मुझे खींच रहे हो, मेरा हाथ कांप रहा है. मैं अपना हाथ नहीं हिला सकता". इसके साथ-साथ फैंस लगातार इस वीडियो पर कमेंट करके  अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.

मशहूर सिंगर्स में से एक हैं अरिजीत सिंह 

बता दें अरिजीत सिंह बॉलीवुड के मशहूर सिंगर्स में से एक हैं जिनकी आवाज हर कोई दिवाना हैं. वहीं अरिजीत सिंह को कईल अवॉर्ड्स से भी नवाजा जा चुका हैं. 

#Arijit Singh #अरिजीत सिंह #Arijit Singh injured during live performance #Arijit Singh Injured During Live Performance In Aurangabad #fan pulls his hand in Aurangabad #fans urge responsibility and speedy recovery #Singer Arijit Singh #औरंगाबाद में फैन ने खींचा हाथ #औरंगाबाद में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान घायल हुए अरिजीत सिंह #फैंस ने लगाई जिम्मेदारी और जल्द स्वस्थ होने की अपील #लाइव परफॉर्मेंस के दौरान घायल हुए अरिजीत सिंह #सिंगर अरिजीत सिंह #Arijit Singh injured during performance #Arijit Singh Injured During Performance In Aurangabad
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe