Advertisment

Arijit Singh Love Story: अरिजीत सिंह ने तलाक के बाद बचपन की दोस्त को चुना अपना हमसफर!

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Arijit Singh

Arijit Singh Love Story: 'क्योंकि तुम ही हो' गाने से लाखों लोगों को अपनी आवाज का मुरीद बनाने वाले अरिजीत सिंह (Arijit Singh) आज दुनिया में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनके गानों ने देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खूब लोकप्रियता हासिल की है. अरिजीत सिंह ने अपनी दिलकश आवाज से म्यूजिक इंडस्ट्री में लोगों के दिलों पर राज किया है.अरिजीत को रोमांटिक गानों का बादशाह कहा जाता हैं. वहीं आज अरिजीत सिंह अपना 36वां बर्थडे (Arijit Singh Birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में आज अरिजीत के जन्मदिन के मौके पर आइए (Arijit Singh Love Story) जानते हैं उनकी दोनों शादियों और उनकी पत्नी के बारे में.(Arijit Singh Love Story)

एक साल के अंदर ही टूट गई पहली शादी

फिल्मों में प्लेबैक गाने से पहले अरिजीत सिंह रियलिटी शो में हिस्सा लेते थे. 2013 में उन्हें रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' की सह-प्रतियोगी रूपरेखा बनर्जी से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली. लेकिन ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली और एक साल के अंदर ही दोनों अलग हो गए. वहीं अरिजीत सिंह ने दूसरी शादी एक बेटे की मां कोयल रॉय से की थी. वह उनकी बचपन की दोस्त भी हैं. रूपरेखा से अलग होने के बाद अरिजीत ने 2014 में अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से शादी कर ली. कोयल तलाकशुदा थी और उसकी पहली शादी से एक बच्चा भी था.

अरिजीत सिंह ने अपनी शादी को छुपा कर रखा था

अरिजीत सिंह ने कोयल से शादी की खबरों को काफी समय तक छुपा कर रखा. उनकी गुपचुप तरीके से शादी हुई थी. कुछ देर बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की. कोयल रॉय के साथ अपने रिश्ते का जिक्र करते हुए अरिजीत सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'हम दोनों को फिल्मों का बहुत शौक था. दोनों साथ में एक किताब लिखना चाहते थे. बचपन में हम साथ-साथ पढ़ते थे. मैंने ही उसे शादी के लिए प्रपोज किया था”. अरिजीत सिंह ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के दौरान 'सा' नाम की एक फिल्म का निर्देशन किया था. इस फिल्म की कहानी अरिजीत और कोयल रॉय ने लिखी थी. कोयल अरिजीत को उनके प्रोजेक्ट्स में मदद करती हैं. उन्हें किताबों का बहुत शौक है और उन्हें फिल्में देखना भी पसंद है.

#Arijit Singh #अरिजीत सिंह के सेड सॉन्ग #अरिजीत सिंह के सॉन्ग #अरिजीत सिंह के गाने #अरिजीत सिंह की गर्लफ्रेंड #अरिजीत सिंह की दो शादी #अरिजीत सिंह की पत्नी #अरिजीत सिंह का तलाक #अरिजीत सिंह की कहानी #अरिजीत सिंह की जिंदगी #अरिजीत सिंह लव स्टोरी #अरिजीत सिंह #arijit singh wife profession #arijit singh personal life #arijit singh love life #arijit singh second wife name #arijit singh fiist wife name #arijit singh family #arijit singh wife name #koel roy #arijit singh love story #Arijit Singh superhit songs bollywood entertainment hindi news #Arijit Singh journey #Arijit Singh debut song #Arijit Singh trivia #Arijit Singh interesting facts #Arijit Singh reality show #Arijit Singh struggle #Arijit Singh singing career #Arijit Singh birthday
Advertisment
Latest Stories