Arjun Kapoor on Pathaan row: पठान विवाद पर Arjun kapoor ने कह दी ये बात!

author-image
By Richa Mishra
New Update
Arjun Kapoor on Pathaan row

Arjun Kapoor on Pathaan row:  एक्टर अर्जुन कपूर इस समय अपनी  आगामी फिल्म ‘कुत्ते’ के प्रमोशन में बीजी है. यह फिल्म 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 'पठान' के विवादों पर प्रतिक्रिया देते हुए, अर्जुन कपूर ने कहा कि लोगों को सेंसर बोर्ड पर भरोसा करना चाहिए और कहा कि एक कलाकार को फिल्म की मांग के अनुसार कुछ भी करने की जरूरत है. उन्होंने इंडिया टुडे से कहा, ''मुझे लगता है कि जिस तथ्य पर हम चर्चा कर रहे हैं, वह इस समय इसे अनुचित लाभ देगा. हमें अपने सेंसर बोर्ड और केंद्र सरकार पर भरोसा करना होगा क्योंकि वे एक साथ काम करते हैं. मुझे लगता है कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है, लेकिन एक कलाकार के रूप में हमें वही करना है जो फिल्म की मांग है और उस प्रामाणिकता पर टिके रहना है. मुझे नहीं लगता कि हमें ऐसे प्रश्न में फंसने की जरूरत है जो अनावश्यक मजाक और बकबक पैदा करने वाली चीजों को अनुचित महत्व देता है. हमारा काम हमेशा यह होना चाहिए कि फिल्म के लिए क्या जरूरी है और फिर फिल्म को ऐसे लोगों को दें जो यह तय कर सकें कि उन्हें क्या बुरा लगता है और क्या नहीं. मुझे लगता है कि हमने लंबे समय से इसका पालन किया है. हर फिल्म जो बनती है उसे एक प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है, यहां तक कि हमारी फिल्म भी कोई अपवाद नहीं है. हमें लोकतंत्र में सिर्फ प्रक्रिया और नियमों पर भरोसा करना चाहिए.”

शाहरुख खान , दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर 'पठान' पिछले एक महीने से सुर्खियां बटोर रही है. इसका पहला गाना 'बेशरम रंग' काफी लोगों को नागवार गुजरा और सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म पर 10 से ज्यादा कट लगाने का सुझाव दिया.

https://www.instagram.com/p/CnOQntbKdh_/

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, 'पठान' 25 जनवरी को स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है और इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा. वहीं अर्जुन को फिल्म ‘कुत्ते’ में देखा जाएगा, जो विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है. ‘कुत्ते’ 13 जनवरी को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म में तब्बू, राधिका मदान, कोंकणा सेनशर्मा और नसीरुद्दीन शाह भी हैं.  अर्जुन के पास भूमि पेडनेकर के साथ एक थ्रिलर फिल्म ‘द लेडीकिलर’ भी है. 

Latest Stories