/mayapuri/media/post_banners/790402f434da0414e8f0514cc0708c4af40ebb0eedd1bc8739a05d77e00729a6.jpg)
MTV Nishedh 2: एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं एमटीवी के नए कार्यक्रम निषेध (MTV Nishedh 2) के लॉन्च इवेंट में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को देखा गया। इवेंट के लिए एक्टर कैजुअल आउटफिट में नजर आए. आपको बता दें अर्जुन कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इवेंट की एक तस्वीर को शेयर करते हुए अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया हैं.
अर्जुन कपूर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि "शानदार समय बीता और @mtvnishedh सीजन 2 का कॉज एंबेसडर बनकर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। समाज के पूर्वाग्रहों और वर्जनाओं को तोड़ने के खिलाफ बोलते हुए, यह शो युवाओं को उन मुद्दों पर एक नया दृष्टिकोण प्रदान करता है जो उनके लिए मायने रखते हैं। नए सीज़न को एमटीवी, वूट और फुल्ली फाल्टू यूट्यूब पर इस शनिवार और रविवार को रात 8 बजे #MTVNishedh #NishedhS02 #KhulKeBol #collab पर देखें"...
https://www.instagram.com/p/ClBSwXZIPCd/?utm_source=ig_web_copy_link
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)