बॉलीवुड ऐक्टर अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म इंडियाज़ मोस्ट वांटेड इन दिनों अपनी कहानी को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। ये फिल्म एक आतंकवादी से संबंधित सच्ची कहानी पर आधारित है। वहीं, अब फिल्म की कहानी को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है।
दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म आतंकवादी समूह इंडियन मुजाहिद्दीन के फाउंडर यासीन भटकल की कहानी पर बेस्ड है। बता दें, कि ट्रेलर रिलीज़ के दौरान भी फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि फिल्म की कहानी किस पर
आधारित है।
उस दौरान राजकुमार गुप्ता ने कहा कि, मैं बस यही कहना चाहता हूं कि यह एक सच्ची घटना पर बेस्ड फिल्म है और भारत के खुफिया विभाग के लिए एक कभी न भूलने वाली घटना है, जिसमें एक आतंकी को बिना गोली चलाए ही पकड़ लिया जाता है। लेकिन फिल्म की पूरी कहानी आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगी।
आपको बता दें, कि यासीन भटकल का नाम कभी दिल्ली पुलिस की लिस्ट में 15 वांछित आतंकियों में शामिल था। अगस्त 2013 को उसे बिहार पुलिस और खुफिया एजेंसियों के संयुक्त अभियान में भारत-नेपाल के बॉर्डर पर पकड़ा गया था ।