/mayapuri/media/post_banners/f6e4fd55aa2c98bb43f25736e2594c03a061552b9e5ebf09e00a993b4146a1d6.jpg)
स्पेन की शीर्ष स्तरीय फुटबॉल लीग लालिगा ने बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर के साथ गठबंधन किया है। लालिगा के उत्कृष्ट अनुभव के लिये अर्जुन कपूर स्पेन जाएंगे और रियल बेटिस बनाम सेविला का मैच देखेंगे। वह दोनों क्लबों के ट्रेनिंग ग्राउंड्स का दौरा भी करेंगे और सेविला शहर का जायजा लेंगे।
यह गठजोड़ बिलकुल सही समय पर हुआ है, क्योंकि भारत में फुटबॉल में काफी प्रगति हो रही है और अधिक से अधिक लोग इसे पसंद कर रहे हैं। एक जुनूनी फुटबॉल प्रशंसक और देश में फुटबॉल के क्षेत्र का प्रमुख चेहरा होने के नाते अर्जुन कपूर लालिगा के साथ मिलकर भारत में इस खेल को बढ़ावा देने के लिये बिल्कुल उपयुक्त हैं। अर्जुन कई वर्षों से लालिगा को फॉलो कर रहे हैं और वह उभरते फुटबॉल खिलाड़ियों के लिये प्रशिक्षण और सहयोग कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। वह एफसी पुणे सिटी के मालिक भी हैं, जो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में एक अग्रणी टीम है।
फुटबॉल एक खेल से कहीं बढ़कर है, यह एक भावना है
इस गठबंधन के विषय में लालिगा के भारत प्रमुख जोस कचाज़ा ने कहा, ‘‘फुटबॉल एक खेल से कहीं बढ़कर है, यह एक भावना है। हम अर्जुन कपूर को लालिगा में आमंत्रित कर प्रसन्न हैं, क्योंकि वह फुटबॉल के प्रति भारतीयों के उत्साह का प्रतिनिधित्व करते हैं। हम इस स्तर के सेलिब्रिटी के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं और हम भारत जैसे महान देश में इस बेहतरीन खेल को पोषित करना चाहेंगे।’’
अर्जुन कपूर ने कहा, ‘‘मैं लालिगा से साथ जुड़कर रोमांचित हूँ। मैं बचपन से ही फुटबॉल का प्रशंसक रहा हूँ। मेरा पसंदीदा खेल को ऐसे देश में देखना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है जो फुटबॉल को लेकर बेहद जुनूनी है। लालिगा विश्व की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल लीग में से एक है और भारतीयों की ओर उनका झुकाव देखकर मुझे अच्छा लग रहा है।’’
लालिगा के विषय में
वर्ष 1984 में स्थापित लालिगा (लिगा डे फुटबोल प्रोफेशनल) एक खेल एसोसिएशन है, जिसमें 42 टीमें हैं, जो स्पेन में पेशेवर फुटबॉल का प्रथम और द्वितीय डिविजन बनाती हैं। लालिगा मैड्रिड में स्थित है और लालिगा सैंटेन्डर तथा लालिगा 123 लीग के लिये उत्तरदायी है, जिनका टेलीविजन प्रोडक्शन भी होता है, जो कि वर्ष 2016/17 सीजन में विश्व के 2.5 बिलियन लोगों तक पहुँचा था। इस एसोसिएशन का एक सक्रिय फाउंडेशन भी है और यह विश्व की ऐसी एकमात्र पेशेवर फुटबॉल लीग है, जिसमें मानसिक रूप से दुर्बल फुटबॉलर्स के लिये भी लालिगा जेन्यूइन नामक एक लीग है।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.