Advertisment

'नो इंट्री' के सीक्वल में सलमान की जगह नजर आएंगे अर्जुन कपूर

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
'नो इंट्री' के सीक्वल में  सलमान की जगह नजर आएंगे अर्जुन कपूर

साल 2005 में आई निर्देशिक अनीस बज्मी की  सुपरहिट फिल्म नो इंट्री का सीक्वल बनाने जा रहा है। वैसे तो इस फिल्म के सीक्वल बनाने की प्लानिंग काफी समय से चल रही है पर  बात नहीं बन पा रही लेकिन अब इस फिल्म को लेकर खंबर सामने आ रही है की  इस फिल्म में अभिनेता अर्जुन कपूर काम करते नजर आएंगे।

Advertisment

दरअसल ,अर्जुन कपूर ने फिल्म के सीक्वल में काम करने की मंजूरी दे दी है। इस फिल्म के सीक्वल की घोषणा करते हुए अनीस बज्मी ने कहा था कि सलमान बेहतरीन एक्टर हैं और वो उनके साथ ही इस सीक्वल पर काम करना चाहते हैं लेकिन, यदि सलमान इस फिल्म में नहीं होंगे, हम तब भी यह फिल्म बनाएंगे। नए एक्टर की तलाश करेंगे और उस हिसाब से स्टोरी लाइन को भी एडजस्ट किया जाएगा।

बता दें की फिल्म नो इंट्री में सलमान खान, फरदीन खान, अनिल कपूर, लारा दत्ता और बिपाशा बसु ने मुख्य भूमिका निभाई थी। लेकिन अब खंबरे है की इस फिल्म के सिक्वल की कासिंटग में अभी काफी बदलाव आने वाले हैं। फरदीन के रोल के लिए भी नए एक्टर की तलाश जारी है, वहीं अभिनेत्रियों की कासिंटग पर भी बातें चल रही हैं। सिर्फ अनिल कपूर और अर्जुन अब तक ‘नो एंट्री में एंट्री’ के लिए कन्फर्म है। इस फिल्म को अर्जुन के पिता बोनी कपूर प्रोड्यूस करेंगे, जिन्होंने ‘नो एंट्री’ भी प्रोड्यूस की थी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल सितंबर में शुरू होगी और फिल्म 2020 में रिलीज की जाएगी।

#bollywood news #arjun kapoor #bollywood #Anil Kapoor #Instagram #Social Media #Lara Dutta #bollywood movie #No Entry #no entry sequal #salmana khan
Advertisment
Latest Stories