Arjun Rampal ने बेटी Mahikaa के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में खुलकर की बात

author-image
By Sarita Sharma
New Update
arjun_rampal_opens_up_about_daughter_mahikaas_bollywood_debut

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) हिंदी सिनेमा के जाने-माने कलाकार हैं. कुछ समय से अर्जुन रामपाल फिल्मों में काम नही कर रहे हैं. वह अपनी नीजि जीवन में काफी व्यस्त लग रहे है. एक्टर के तीन बच्चे है. महिका ( Mahika), मायरा (Myra) और एरिक (Arik).

बॉलीवुड में ज्यादातर स्टार्स अपने बच्चों को भी बॉलीवुड में डेब्यू कराने और स्टार बनाने में लगे रहते है. इस विषय को लेकर अर्जुन रामपाल ने अपने विचार शेयर किए. एक्टर ने हर्पर बाजार को दिए एक इंटरव्यू मे कहा कि “मुझे लगता है कि महिका इसे करने के लिए काफी एक्साइटिड हैं; उसने इसका अध्ययन किया. यह स्पष्ट रूप से पूरी तरह से उनके ऊपर है. मैं सिर्फ खुद को खोजने में मदद कर सकता हूं. अगर वह ऐसा करना चाहते हैं, तो उन्हें इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और एक एक्टर  होने की पूरी मेहनत से गुजरना होगा और यह जानना होगा कि यह सिर्फ फेमस होने या एक्टिंग के गलत पक्षों को पसंद करने के बारे में नहीं है, एक स्टार बनना सिर्फ फोटोशूट करना या कवर शूट, प्रथम श्रेणी में उड़ान भरना, वैनिटी वैन रखना या पैसा कमाना मात्र नही हैं. 

https://www.instagram.com/p/CWC3GL0tSv5/?utm_source=ig_web_copy_link

एक्टर ने आगे कहा, "यह आपकी पूरी आत्मा में डालने, अपनी प्राइवसी खोने, बड़ी मात्रा में बलिदान करने और दृढ़ संकल्प के बारे में है. कुछ हद तक थिक स्कीन बनना सीखें लेकिन अपनी सेंसीविटी न खोएं. यह एक बहुत बड़ी यात्रा है.  

मायरा ने हाल ही में मुंबई में डायर के फैशन शो के साथ अपना रनवे डेब्यू किया. अर्जुन रामपाल  ने मायरा के लिए एक स्पेशन पोस्ट किया और कहा, “आज मेरी खूबसूरत छोटी राजकुमारी, अपने पहले रनवे पर चली. वह भी क्रिश्चियन डायर के लिए. इसकी सबसे अच्छी बात यह थी कि यह सब उसने अपनी योग्यता के आधार पर किया. ऑडिशन से लेकर फिटिंग तक. महिका फिलहाल लंदन के एक फिल्म स्कूल में पढ़ रही हैं.  

अर्जुन रामपाल की पहली पत्नी मेहर जेसिया से उनकी दो बेटियां- माहिका और मायरा हैं. साल 2019 में, अर्जुन और उनकी गर्लफ्रैंड़ गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने बेटे एरिक का स्वागत किया और दोनों ने हाल ही में अपनी दूसरी प्रेगनेंनसी की अनाउसंमेंट की.  

Latest Stories