Advertisment

गर्लफ्रेंड के साथ डिनर डेट पर नजर आए अर्जुन रामपाल , पहली बार पब्लिक प्लेस में थामा गैबरीला का हाथ

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
गर्लफ्रेंड के साथ डिनर डेट पर नजर आए अर्जुन रामपाल , पहली बार पब्लिक प्लेस में  थामा गैबरीला का हाथ

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल इन दिनों अपने रिलेशनशीप को लेकर काफी सुर्खियों में है।  अर्जुन वह साउथ अफ्रीकन मॉडल गैबरीला को डेट कर रहै है। उन दोनों की फोटोज अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।

Advertisment

publive-image

publive-image

publive-image

हाल ही में फिर एक बार अर्जुन और गैबरीला की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल अर्जुन ,गैबरीला  के साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुए। इस दौरान गैबरीला ट्राउजर के साथ स्पोर्ट ब्रा पहने हुए थी। जिसमें वह बेहद हॉट लग रही थी। इसके साथ अपने लुक को और  स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने जैकेट भी पहनी हुई थी। वहीं अर्जुन ब्लैक ट्राउजर के साथ महरून टी-शर्ट पहने कैजुअल लुक में दिखे। तस्वीरों में अर्जुन गैबरीला का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

publive-image

publive-image

बता दें की अर्जुन और उनकी पत्नी मेहर जेसिया दोनों अपनी रजामंदी से अलग हो गए है।  गैबरीला की बात करें तो वह मॉडल के साथ साथ फैशन डिजाइनर भी है। उन्होंने  2014 में 'सोनाली केबल' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वहीं अर्जुन की बात करे तो उनकी फिल्म 'पलटन'  हाल ही में रिलीज हुई है। जो की लोगों को काफी पसंद भी आई है।

publive-image

publive-image

Advertisment
Latest Stories