Advertisment

अर्जुन रामपाल ने अपनी मां को याद करते हुए शेयर की तस्वीर लिखा ,इमोशनल कैप्शन

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
अर्जुन रामपाल ने अपनी मां को याद करते हुए शेयर की तस्वीर लिखा ,इमोशनल कैप्शन

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की मां  का हाल ही में निधन हो गया है। वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थी।   उनही के याद करते हुए अर्जुन रामपाल ने एक तस्वीर शेयर  की है।

Advertisment

दरअसल  अपनी मां को याद करते हुए उनके निधन पर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर शेयर की  है। इस इमोशनल तस्वीर को शेयर  हुए अर्जुन ने लिखा, 'लंबे समय से कैंसर से सफलता पूर्वक जंग लड़ते हुए 27 अक्टूबर को मां ने अंतिम सांस ली। इस दुख की घड़ी में उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो मेरे साथ मुश्क‍िल वक्त में खड़े रहे। आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद।' अर्जुन ने उनकी मां का इलाज कर रहे सभी डॉक्टर्स को खास धन्यवाद दिया।

खबरों  की माने तो अर्जुन रामपाल की मां को ट्रिपल निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था। इस बारे में पिछले दिनों एक्टर ने ट्व‍िटर पर जानकारी दी थी।

बता दें की  अर्जुन की मां के अंतिम संस्कार पर  अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैबरीला और उनकी एक्स वाइफ मेहर जेसिया अपनी दोनों बेटियों संग पहुंचीं। हालांकि अंतिम संस्कार में फिल्म इंडस्ट्री का कोई बड़ा सितारा नहीं दिखा।

#bollywood actore #bollywood #social media instagram #bollywood news #Arjun Rampal #virsal pic #shared pic
Advertisment
Latest Stories