Advertisment

गावली बने अर्जुन की फिल्म ‘डैडी’ के ट्रेलर को मिले ‘10 मिलियन व्यूज’

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
गावली बने अर्जुन की फिल्म ‘डैडी’ के ट्रेलर को मिले ‘10 मिलियन व्यूज’

अंडरवर्ल्ड और गैंगस्टर शैली के साथ बॉलीवुड का जुनून नया नहीं है अतीत में कई फिल्मों में अंडरवर्ल्ड और गैंगस्टर्स की कहानियों को दिखाया गया। हालांकि एक फिल्म जो वर्तमान में इस विषय में चर्चा में है। वह अर्जुन रामपाल की ‘डैडी’ हैं। डैडी किसी भी अन्य गैंगस्टर फिल्म से अलग इसलिए है क्योंकि यह तथ्य भारत के सबसे मायावी माफिया हेड की जीवन की कहानी है। अर्जुन के ‘डैडी’ के ट्रेलर को उद्योग के विशेषज्ञों से नहीं बल्कि जनता से भी सर्वसम्मत प्रेम और प्रशंसा मिली है। जहाँ बड़े बड़े स्टार के ट्रेलरों की बारिश हो रही है। वहीँ डैडी ने अपनी अलग जगह बनाकर आलोचकों और आम आदमी से बिना किसी शर्त के प्यार और प्रशंसा प्राप्त की है। फिल्म के टीज़र और ट्रेलर दोनों को 10 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। यह फिल्म गूगल मुख्यालय पर शुरू हुई थी, जो कि किसी भी फिल्म के लिए पहली थी और तब से सोशल मीडिया फिल्म की प्रशंसा से गूंज रहा है। एक गैंगस्टर जो कभी पुलिस से नहीं भागा उसकी कहानी देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतज़ार तो करेंगे ही।

Advertisment
Latest Stories