/mayapuri/media/post_banners/7b8d1d7d5ee3749c201308012df2c553b458aa4bb120aa5f482925a794c33bf4.jpg)
बॉलीवुड में हैंडसम हंक की लिस्ट में अर्जुन रामपाल का नाम भी शामिल किया जाता है. क्योंकि अर्जुन को भी सीरियस एक्टिंग के लिए सराहा जाता है. अर्जुन रामपाल को आपने 'रॉक ऑन' में एक्टिंग करते देखा होगा और सराहा भी होगा. लेकिन यकीन मानिए, वह अर्जुन की बेस्ट फिल्म नहीं थी. जी हाँ क्योंकि अर्जुन अपने करियर की सबसे इंटेंस फिल्म लेकर आ रहे है. हम बात कर रहे है उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डैडी' की जिसका ट्रेलर कल रात 9.30 बजे को रिलीज़ होने जा रहा है. इस फिल्म का टीज़र पहले ही रिलीज़ कर दिया गया था. जिसमे हमारे हिसाब से अर्जुन रामपाल के करियर की अब तक की बेस्ट फिल्म साबित होने जा रही है. डैडी फिल्म एक बायोपिक पर आधारित है. इसमें वह मुंबई के गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली की भूमिका में दिखाई देंगे।