New Update
/mayapuri/media/post_banners/f8768d10a49c0aca9d90e5d9c472b65bbb3ac27712aa5df2f34e92b3db532ffe.jpg)
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने नया घर खरीदा है। अपनी खुशी लोगों के साथ जाहिर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ एक तस्वीर शेयर की है। 'अर्जुन रेड्डी', 'गीत गोविंदम', 'टैक्सीवाला' जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद अब उनकी झोली में एक और खुशी आई है।
इंस्टाग्राम पर विजय देवरकोंडा ने अपने परिवार के साथ एक तस्वीर शेयर की है। करियर में लागातार मिल रही सफलता के बाद अब उन्होंने 15 करोड़ का बंगला खरीदा है। बता दें कि विजय ने हैदराबाद के जुबली हिल्स में यह शानदार घर खरीदा है। खबरों के मुताबिक, विजय ने घर के करीबी लोगों के साथ गृहप्रवेश किया है।
और पढ़ें- ‘कुली नं-1’ के सेट पर हुआ हादसा, स्टंट सीन के दौरान कार में फंसे वरुण धवन
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.'>Facebook, Twitterऔर
Latest Stories