/mayapuri/media/post_banners/57f9cec8b3e3953da0f9d350f680e8a8551930e868c73b194abc7aff22141f8e.jpg)
​गायक-संगीतकार अरमान मलिक ने हाल ही में एक गीत गाया, 'बारफ़ानी' ​यह गीत मनोरंजक ​और ड्रामा से भरपूर फिल्म ​'बाबूमोशाय​ ​बंदूकबाज'​ में नजर आएगा इस गीत की रिकॉर्डिंग हाल ही में मुंबई के उपनगरीय स्टूडियो में ​की गयी।​ ​इसके अलावा रिकॉर्डिंग स्टूडियो में फिल्म ​के मुख्य किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और फिल्म निर्देशक कुशन नंदी​ मौजूद​ थे। ​किरण श्याम श्रॉफ ​​द्वारा निर्मित​ ​​और​ ​​अश्मित कुंदर बैनर ​तले तथा, मूवीज द मोब द्वारा​ ​निर्मित फिल्म ​'बाबूमोशाय​ ​बंदूकबाज​' 25 अगस्त 2017 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।