Advertisment

अर्शी खान को 'लिप लॉक' कर चुके हैं आकाश ददलानी

author-image
By Amrita Mishra
New Update
अर्शी खान को 'लिप लॉक' कर चुके हैं आकाश ददलानी

बिग बॉस 11  का हर दिन मस्ती, लडाई और नोंक-झोंक से भरा होता है। शो पर कंटेस्टेंट्स ऑडियंस को इंटरटेन करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इस घर के एक कंटेस्टेंट इंटरटेनमेंट के नाम पर गंदी हरकतें कर रहा है। जी हां शो के कंटेस्टेंट आकाश ददलानी ने पिछले ऐपिसोड में शिल्पा को जबरदस्ती किस किया था जिससे वो भड़क गई थी। अपनी गलती मानते हुए आकश शिल्पा से माफी मांगते हैं जिसपर शिल्पा कहती हैं तुम्हे देखना चहिए कि मेरी उम्र क्या है और मुझसे ऐसी बदतमीजी मत किया करो।

मैंने अर्शी को तीन बार लिप किस किया हैं

इसी बात पर आकाश शिल्पा से कहते हैं ठिक है कोई बात नहीं मैं फिर अर्शी को किस करूंगा और ऐसे बोलते हुए वो अर्शी को किस कर लेते हैं। फिर शिल्पा आकाश से कहती हैं तुम उसके साथ लिप किस करते तो तुम्हे शर्म नहीं आती जिस पर आकाश का जवाब होता है जब अर्शी को कोई प्रॉब्लम नहीं तो मैं उसे करूंगा किस। मैं तो उसे तीन बार लिप किस किया है। आपको बता दें कि आकाश की घर में सबसे ज्यादा अर्शी खान के साथ बनती है। दोनों को अक्सर एक ही बेड पर रात के अंधेरे पर देखा गया है। वेल आकाश और अर्शी की ये नातो दोस्ती है और ना ही हम इसे मोहब्बत का नाम दे सकते हैं ये तो बस टीआरपी का खेल है।

Advertisment
Latest Stories