Advertisment

मेरे लिए चैलेंजिंग फिल्म है ‘आर्टिकल 15’- आयुष्मान खुराना

author-image
By Mayapuri Desk
मेरे लिए चैलेंजिंग फिल्म है ‘आर्टिकल 15’- आयुष्मान खुराना
New Update

आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 का ट्रेलर तो दर्शक देख ही चुके हैं। इस ट्रेलर में एक ऐसे मुद्दे को उठाया गया है जो फिल्मों के लिए ज्यादातर अछूत ही रहा है। यह कहानी सच्ची घटना पर आधारित है, देश में किस तरह से जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव किया जाता है और किस तरह से निचले तबके के लोगों के लिए जीना मुश्किल होता है, इस फिल्म में इसे ही दिखाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन मुल्क बनाने वाले निर्देशक अनुभव सिन्हा ने किया है। इस फिल्म का नाम आर्टिकल 15 क्यों है? इसकी भी वजह है। दरअसल हमारे संविधान में तो लिखा गया है कि किसी भी वर्ग, जाति, लिंग या धर्म के व्यक्ति में किसी तरह का अंतर नहीं किया जाएगा लेकिन देश में क्या हो रहा है इससे ना आप अन्जान हैं और ना ही हम।

आर्टिकल 15 में आयुष्मान खुराना पुलिस ऑफिसर की गंभीर भूमिका में नजर आने वाले हैं। पहले लुक में आयुष्मान पुलिस की वर्दी में दिखाई दे रहे हैं और उनके पीछे नीली बत्ती लगी पुलिस की जीप दिखाई दे रही है जो उनके लुक को मूंछ और भी संजीदा बना रही है। उनकी बांह पर उत्तर प्रदेश पुलिस का लोगो भी लगा है जिससे साफ है कि कहानी यूपी की है।

बधाई हो और अंधाधुन जैसी फिल्मों में अलग-अलग किरदारों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले आयुष्मान खुराना फिल्म बाला में भी एक नए अवतार में नज़र आएंगे। उनके लिए बाला का कैरेक्टर भी चैलेंजिंग है। यह उनके लिए कोई आसान फिल्म नहीं थी। आयुष्मान कहते हैं कि इस फिल्म के जरिए हम एक गंभीर विषय पर बात कर रहे हैं. यह फिल्म कई लोगों को अपने साथ जोड़ पाएगी, खासकर कि उन लोगों को जो समय से पहले अपने बालों को खो देते हैं और इससे शर्मिंदा होते हैं।

इसमें कोई दोराय नहीं कि आयुष्मान इस साल काम में कुछ ज्यादा ही बिजी हैं. आर्टिकल 15 और बाला के अलावा वह राज शांडिल्य की ड्रीम गर्ल में एक महिला के रोल में नजर आएंगे। आयुष्मान की दो और फिल्में शुभ मंगल ज्यादा सावधान और शूजीत सिरकार की फिल्म गुलाबो सीताबो भी लाइन में हैं। आयुष्मान की एक्टिंग और फिल्मों के लाखों दीवाने हैं, लेकिन उनके बच्चे ही उनकी फिल्में नहीं देखते। इस बात का खुलासा खुद आयुष्मान ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। आयुष्मान ने कहा कि मेरे बच्चों को इजाजत नहीं है कि वो मेरी फिल्में देखें। वो गली बॉय देखेंगे, वरुण धवन की फिल्में देखेंगे या दूसरी कोई भी फिल्म देखेंगे, लेकिन मेरी फिल्म नहीं। आयुष्मान ने कहा कि हर फिल्म में किसिंग सीन होते हैं और ये सही नहीं है कि उनके बच्चे अपने पिता को किसी और महिला को किस करते देखें।

#interview #Ayushmann Khurana #Article 15
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe