Article 370 और 35 A के रद्द होने के बाद फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अब कश्मीरी पंडितों पर फिल्म बनाने वाले हैंl इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों की व्यथा को दर्शाया जाएगाl विवेक अग्निहोत्री ने इसके पहले भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के रहस्यमयी निधन पर फिल्म ‘The Tashkent Files’ बनाई थीl अब वह The Kashmir Files नाम से फिल्म बनायेंगे और इस फिल्म की कहानी कश्मीरी पंडितों के इर्द-गिर्द घूमेगीl
इस बारे में एक इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने बताया, ‘मैं पिछले कुछ वर्षों से कश्मीर विषय पर फिल्म बनाना चाहता था और हाल ही में मेरी रिलीज हुई फिल्म को लोगों ने पसंद किया हैंl इसके बाद मेरे संवेदनशील विषय से निपटने की क्षमता में वृद्धि हुई हैंl छोटे बच्चों को मार दिया गयाl महिलाओं के साथ बलात्कार किया गयाl लोगों से रातों रात घर छोड़ने के लिए कहा गयाl यह फिल्म कुछ बड़े मानवीय त्रासदियों में से एक पर एक ईमानदार जांच होगीl
फिल्म के निर्देशन के लिए विवेक अग्निहोत्री ऐसी जगहों पर भी जाएंगेl जहां कश्मीरी पंडित अब बसे हुए हैंl ताकि वह इस घटना का शिकार हुए लोगों का साक्षात्कार कर सकेंl इस बारे में आगे बताते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा, ‘मैं कुछ समय से कश्मीर के काम कर रहे समाजसेवियों के साथ संपर्क में हूं और मैंने कुछ नेताओं से भी बात की हैंl शुरुआत में मैं किताब लिखने वाला था लेकिन अब मैं फिल्म बनाने वाला हूंl’
विवेक अग्निहोत्री ने यह भी कहा कि इस फिल्म के साथ मिलिट्री को नकारात्मक अंदाज में दिखाने के भ्रम को भी वह तोड़ेंगे और जो गलत धारणा बनी हुई है वह कैसे प्रोपगंडा का हिस्सा है उसे भी उजागर करेंगेl