Advertisment

‘कलाकार को ‘टीवी कलाकार’ या ‘फिल्म कलाकार’ के रूप में विभाजित नहीं किया जाना चाहिए’- Arjun Bijlani

author-image
By Mayapuri Desk
‘कलाकार को ‘टीवी कलाकार’ या ‘फिल्म कलाकार’ के रूप में विभाजित नहीं किया जाना चाहिए’- Arjun Bijlani
New Update

‘रीमिक्स’, ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘जब हम तुम’, ‘आषिकी’, ‘परदेस में मिला कोई अपना’, ‘मोहे रंग दे’, ‘नागिन’ सहित कई सीरियलों में अभिनय करने के अलावा ‘डांस दीवाने’ और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ जैसे टीवी के रियालिटी शो की मेजबानी करने वाले अभिनेता अर्जुन बिजलानी सिर्फ छोटे परदे तक ही सीमित हैं. बीच में वह ‘स्टेट आफ सीज 26/11’ और ‘रूहानियत’ जैसी वेब सीरीज में भी नजर आए थे. मगर फिल्मों में वह कुछ खास काम नही कर पाए.बीच में वह ‘फुल फुकरे’ व ‘डायरेक्ट इष्क’ जैसी फिल्मों में छोटे किरदार निभाते हुए नजर आए थे.

 जबकि टीवी के कई सितारे फिल्मों में हीरो बनने से लेकर काफी बेहतरीन काम कर रहे हैं. पर अर्जुन बिजलानी काफी पीछे हैं?   

इस पर खुद अर्जुन बिजलानी कहते हैं-‘‘इन दिनों मैं कुछ स्क्रिप्ट सुन रहा हॅॅू. मुझे हाल ही में एक अच्छे सीरियल का ऑफर आया है,जिस पर मैं विचार कर रहा हॅूं. जहां तक फिल्मों में बड़े किरदार न निभाने का सवाल है,तो मैने जिन सीरियलों में अभिनय किया, वह सभी सफल रहे और दो से तीन साल तक प्रसारित होते रहे. जिसके चलते फिल्मों में बड़े किरदार नही कर पाया. इसके अलावा ढाई वर्ष तो ‘कोविड’ महामारी की भेंट चढ़ गए. मैने सीरियल के अलावा वेबसीरीज की. वेब सीरीज ‘रूहानियत’ का हीरो रहा.फिलहाल मुझे बहुत सी भूमिकाओं की पेशकश की गई है,जो मैं कर सकता था लेकिन मुझे लगा कि मैं बेहतर के लायक हूं. मुझे किसी दिन मेरा हक मिलेगा, लेकिन मैं कोई विकल्प नहीं बनाना चाहता. मुझे बाद में पछतावा होता है. कभी-कभी, हमें सही समय इंतजार करना चाहिए.’’   

 क्या कभी ऐसा हुआ कि टीवी कलाकार होने के नाते आपको अहमियत न दी गयी हो?

 इस पर अर्जुन बिजलानी कहते हैं- ‘‘देखिए, टीवी हमेशा बड़ा था और हमेशा बड़ा रहेगा. ऐसा सोचना बहुत बचकाना है, क्योंकि कला का माध्यम से कोई लेना-देना नहीं है. अगर कोई अच्छा अभिनेता है, तो वह अच्छा है. मेरी राय में किसी भी कलाकार को टीवी कलाकार या फिल्म कलाकार के रूप में विभाजित नहीं किया जाना चाहिए.’’  

#Arjun Bijlani
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe