Arun Govil On Ram Character: ओम राउत द्वारा निर्देशित 'आदिपुरुष' (Adipurush) पर इन दिनों काफी विवाद हो रहा है. आम जनता से लेकर फिल्म स्टार्स तक हर कोई फिल्म को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है. वहीं रामानंद सागर की 'रामायण' को आज भी दर्शक काफी पसंद करते हैं. 'रामायण' के हर किरदार को दर्शक खूब प्यार और सम्मान देते हैं. रामानंद सागर की 'रामायण' में अरुण गोविल (Arun Govil) जिन्होंने भगवान राम की भूमिका निभाई थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में अरुण गोविल ने रामायण के समय की एक घटना को याद किया जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे एक महिला सेट पर आई और वह मुझसे उसके बच्चे को बचाने की विनती करती हैं.
भगवान राम से मिलने आई थी महिला
आपको बता दें कि अरुण गोविल ने एक घटना को याद करते हुए जब उन्होंने स्क्रीन पर राम का किरदार निभाया था. अरुण गोविल ने शेयर किया कि एक शूटिंग के दौरान उन्होंने अपने हेयर और मेकअप किया था, लेकिन अपने शॉर्ट्स और टी-शर्ट में बैठे थे. एक महिला भगवान राम की तलाश में वहां आई और टीम ने उस महिला को मेरी ओर इशारा किया. महिला की गोद में एक छोटा बच्चा भी था. वह रोती हुई मेरे पास आई और उसने अपने बच्चे को मेरे चरणो में रख दिया.
बच्चे को बचाने के लिए महिला ने की थी विनती
अपनी बात को जारी रखते हुए अरुण गोविल ने बताया कि वह महिला मेरे से बच्चे को ठीक करने की भीख मांगने लगी. हैरान खड़े अरुण गोविल ने महिला से बच्चे को अस्पताल ले जाने के लिए कहा और उसकी सलामती के लिए प्रार्थना की. इसके बाद उस महिला ने मेरा हाथ पकड़कर बच्चे के माथे पर रख दिया. तीन दिन बाद मैं क्या देखता हूं कि वह महिला फिर से सेट पर आई और उसका बच्चा उसके बगल में चल रहा था बिल्कुल ठीक ठाक. अरुण गोविल ने कहा, यह सब भगवान राम में हर किसी की आस्था के कारण हुआ और जब वे धर्म पर फिल्में बनाते हैं तो इसी तरह की आस्था की जरूरत होती है. बता दें फिल्म आदिपुरुष को लेकर अरुण गोविल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने फिल्म निर्माता को खूब खरी-खोटी सुनाई. दिग्गज अभिनेता ने कहा कि अगर फिल्म के निर्माताओं की मंशा सही होती तो दर्शकों को इसका एहसास होता.