Arvind Kumar dies: लापतागंज एक्टर अरविंद कुमार का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Arvind Kumar dies: लापतागंज एक्टर अरविंद कुमार का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

Lapataganj actor Arvind Kumar dies: टेलीविजन शो 'लापतागंज' (Lapataganj) में चौरसिया की भूमिका निभाकर लोकप्रिय हुए अरविंद कुमार (Arvind Kumar dies) का 11 जुलाई 2023  को दिल का दौरा पड़ने से निधन (Arvind Kumar died) हो गया. अरविंद कुमार अपने शूट लोकेशन के करीब थे जब उन्हें दौरा (Arvind Kumar death of heart attack) पड़ा था इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. भाबी जी घर पर हैं शो में मुख्य भूमिका निभाने वाले रोहिताश्व गौर (Rohitashv Gour) ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने यह भी बताया कि कुमार आर्थिक रूप से तनावग्रस्त थे.

रोहिताश्व गौर ने की अरविंद कुमार के निधन की पुष्टि (Arvind Kumar dies of heart attack Rohitashv Gour confirms)

आपको बता दें कि रोहिताश्व गौर ने अरविंद कुमार के निधन की पुष्टि करते हुए लिखा कि, ''हां, दो दिन पहले उनका निधन हो गया और यह दुर्भाग्यपूर्ण खबर है. लापतागंज ख़त्म होने के बाद हम फ़ोन पर बात करते थे. उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई और वह पैसों की वजह से बहुत तनाव में थे.'' उन्होंने आगे कहा कि “वह मुझसे इस बारे में बात करते थे क्योंकि महामारी के बाद, अभिनेताओं के लिए चीजें बहुत कठिन हो गई थीं और वह भी संघर्ष कर रहे थे. ऐसे मुश्किल वक्त में एक्टर्स की मदद के लिए कोई आगे नहीं आता. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे काम मिला. तनाव ही दिल के दौरे का कारण बनता है. उनका परिवार गांव में था इसलिए मैंने कभी उनसे बात नहीं की या उनसे कभी नहीं मिला''.

इन शोज में दिखाई दिए थे अरविंद कुमार 

बता दें लापतागंज एक कॉमेडी शो था जो 2009 से 2014 तक प्रसारित हुआ और एक छोटे शहर लापतागंज के लोगों के इर्द-गिर्द घूमता था. अरविंद कुमार को आखिरी बार मराठी डेली सोप काहे दिया परदेस (2016-18) में देखा गया था. इस शो में उन्होंने मीरा जोशी, दिवंगत शाहनवाज प्रधान और निखिल राउत सहित अन्य लोगों के साथ चौबे मामा की भूमिका निभाई.

Latest Stories