Advertisment

Aryan Khan Case: Sameer Wankhede ने छुपाई NCB से shahrukh और अपनी व्हाट्सएप चैट्स

author-image
By Asna Zaidi
Aryan Khan Case
New Update

Aryan Khan Case: आर्यन खान ड्रग्स मामले (Aryan Khan Case) की जांच कर रहे एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) का नाम इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है. जहां समीर वानखेड़े मुश्किल में फंसते जा रहे हैं और उन्हें लगातार कोर्ट में पेश किया जा रहा है. वहीं बीते दिनों कुछ ऐसा हुआ कि शाहरुख खान और समीर वानखेड़े के बीच चल रही इस लड़ाई में एक नया मोड़ आ गया था. इन सबके बीच आर्यन खान ड्रग मामले की जांच करने वाली विशेष जांच टीम (SIT) ने समीर वानखेड़े द्वारा आर्यन के हिरासत में रहने के दौरान शाहरुख के साथ बातचीत करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है . 

 समीर वानखेड़े ने छुपाई शाहरुख संग अपनी व्हाट्सएप चैट्स 

आपको बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि  एनसीबी की विजिलेंस टीम को वानखेड़े की शाहरुख के साथ चैट के बारे में जानकारी नहीं थी और उन्होंने विभाग को कभी सूचित नहीं किया. उनके अनुसार आरोपी के परिवार से इस तरह की बातचीत करना नियमों का गंभीर उल्लंघन है. लेख में यह भी बताया गया था कि वानखेड़े के खिलाफ इस कृत्य के लिए जांच की मांग की जाएगी. एसआईटी ने यह भी कहा कि आर्यन खान के खिलाफ आरोप अनुचित थे क्योंकि उनके कब्जे से कोई ड्रग्स नहीं मिला था. इसके अलावा, एसओपी का पालन नहीं किया गया और आर्यन का कोई ब्लड टेस्ट नहीं किया गया.

इस मामले में 8 जून को होगी सुनवाई

22 मई को, बॉम्बे हाई कोर्ट ने मामले के विचाराधीन होने के बावजूद बॉलीवुड सुपरस्टार और उनके बीच बातचीत को कथित रूप से मीडिया में लीक करने के लिए NCB के पूर्व प्रमुख की खिंचाई की. चैट में शाहरुख को वानखेड़े के साथ चल रही जांच पर चर्चा करते हुए और अपने बेटे के साथ नरमी बरतने का अनुरोध करते हुए देखा जा सकता है. गिरफ्तारी से छूट जारी रखते हुए उच्च न्यायालय ने कथित तौर पर सीबीआई को 3 जून को अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.  समीर वानखेड़े की टीम को जवाब देने के लिए 7 जून तक का समय दिया जाएगा. अगली सुनवाई 8 जून को है.

#Aryan Khan #आर्यन खान #Sameer Wankhede #India News #NCB #Cruise Drugs Case #Sameer Wankhede Case #Aryan Khan Cruise Drugs Case #Undisclosed Property #समीर वानखेड़े #एनसीबी #विजिलेंस टीम #क्रूज ड्रग्स केस #समीर वानखेड़े केस
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe