Advertisment

Aryan Khan Drug Case: क्या समीर वानखेड़े का नाम आर्यन की ज़मानत के लिए उछाला जा रहा है?

New Update
Aryan Khan Drug Case: क्या समीर वानखेड़े का नाम आर्यन की ज़मानत के लिए उछाला जा रहा है?

2 अक्टूबर से लेकर आज 26 अक्टूबर तक आर्यन खान को 24 दिन हो गये हैं जेल गये। इस दौरान तीन बार जमानत की अर्ज़ी दी जा चुकी है पर एनसीबी की बेहतरीन दलीलों और शाहरुख़ खान के बदलते वकीलों की बदौलत, अब तक जमानत नहीं मिली है।

Advertisment

लेकिन अब केस के लीड ऑफिसर और एनसीबी के जोनल हेड ‘समीर वानखेड़े’ पर ही इल्जाम लग रहा है कि वह रिश्वत लेने के लिए बड़े-बड़े स्टार्स और उनके बच्चों को तंग करते हैं। महाराष्ट्र की तीन टायर वाली सरकार के हिस्सेदार पार्टी एनसीपी के नेता ‘नवाब मलिक’ ने इल्ज़ाम लगाये हैं। हालाँकि समीर वानखेड़े के अनुसार ये सब बेकार की बातें हैं और यह सिर्फ और सिर्फ केस से भटकाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।publive-image

हालाँकि कोर्ट में मीडिया की रिपोर्ट्स स्टेटमेंट के तौर पर वैलिड नहीं होती हैं लेकिन हो सकता है कि हाई कोर्ट की हियरिंग के वक़्त जज के मन में भी ये बात घर कर जाये कि एनसीबी जानबूझकर केस को बढ़ाने की कोशिश तो नहीं कर रही है।

साथ ही दूसरी ओर, शाहरुख़ खान ने फिर एक बार आर्यन का वकील बदल दिया है। अब आर्यन की जमानत की सुनवाई मशहूर वकील मुकुल रोहतगी कर रहे हैं। उनकी दलीले हैं कि आर्यन के पास से कोई चैट नहीं मादक पदार्थ नहीं मिला है।

आर्यन का कोई टेस्ट भी नहीं हुआ है जिससे ये साबित हो कि आर्यन ने ड्रग्स लिया था।

वहीं आर्यन के दोस्त, अरबाज़ मर्चेंट भी इस बात से मुकर गये हैं कि उनके पास से कोई ड्रग बरामद हुआ था। जबकि एनसीबी के सामने उन्होंने अपने जूते से छः ग्राम चरस निकाली थी।

उनकी यह भी दलील है कि आर्यन ने कोई वित्तीय लेन-देन नहीं किया है।publive-image

आर्यन अगर ड्रग लेते भी हैं तो उन्हें सुधारगृह भेजा जाना चाहिए, उन्हें कठिन दंड देकर ज़्यादती की जा रही है।

उनका यह भी कहना है कि इस पंचनामे में कोई मोबाइल फ़ोन बरामद नहीं किया गया।

लेकिन प्रोसिक्यूशन के वकील एएसजी सिंह की वही दलील है कि अगर आर्यन और उनके मित्रों को ज़मानत दे दी गयी तो यह केस ख़राब कर देंगे। इस केस का हाल भी वही होगा जो रिया चक्रवर्ती के केस का हुआ था

Advertisment
Latest Stories