Advertisment

Aryan Khan Drug Case: क्या राम नवमी के दिन माँ गौरी की मनोकामना पूरी होगी?

New Update
Aryan Khan Drug Case: क्या राम नवमी के दिन माँ गौरी की मनोकामना पूरी होगी?

आर्यन खान ड्रग केस रोज़ नए-नए मोड़ ले रहा है। जहाँ एक तरफ सोशल मीडिया पर क्रिकेट मैच की तरह इस केस के भी फिक्स होने की बात चल रही है, वहीं हर दिन उत्सुकता से कोर्ट की तरफ देखते शाहरुख़ खान फैन निराश होकर अगले दिन का इंतज़ार कर रहे हैं। पर नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी के वकील एएसजी सिंह अपने तरकश से रोज़ नए-नए तीर ला रहे हैं। 13 अक्टूबर बुद्धवार की सुनवाई के दौरान प्रोसिक्यूशन से आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज़ मर्चेंट पर इंटरनेशनल ड्रग लॉर्ड्स से कनेक्शन का भी इल्जाम लगा है।

Advertisment

दूसरी ओर कभी बॉलीवुड के बादशाह कहलाए जाने वाले शाहरुख़ खान और उनकी पत्नी गौरी खान की रातों की नींद और दिन का चैन-करार छिन गया है। सूत्रों से पता चला है कि खान दंपत्ति कई रातों से सोये नहीं है। गौरी खान हर सूरत में बस आर्यन खान को सलाखों से बाहर देखना चाहती हैं। शायद यही वजह रही कि बीते शुक्रवार हाई कोर्ट में आर्यन की जमानत के लिए जन्तोजहद करते शाहरुख़ खान के वकील सतीश मानशिंदे को रिप्लेस कर शाहरुख़ खान ने अमित देसाई को अपोइन्ट किया है।

13 अक्टूबर बुद्धवार के अमित देसाई ने जो दलीले दीं वो इस प्रकार हैं –publive-image

“आर्यन और उनके दोस्त अरबाज़ मर्चेंट कोई ड्रग पेडलर या डीलर नहीं हैं, इन्होने जो ड्रग लिया भी है तो वो बहुत से देशों में लीगल है। कृपया जमानत के लिए उपयुक्त समझा जाए, यह पहले ही बहुत कुछ सह चुके हैं, पर्याप्त सजा पा चुके हैं, कृपया इनकी जमानत याचिका स्वीकार
की जाए”

दूसरी दलील बहुत मज़ेदार हैं, आपको ज़रूर पसंद आयेगी, अमित देसाई ने कहा “आर्यन खान के पास कोई कैश नहीं था, अगर उनको ऐसा कुछ खरीदना होता तो वो कैश लेकर आते, इससे ये बात साबित होती है कि वो ड्रग्स लेने के लिए नहीं गये थे”publive-image

तीसरी दलील है कि “एनसीबी को जो थोड़ी बहुत मात्रा में ड्रग्स मिला भी है तो वो जिन लोगों से मिला है उनका आर्यन खान से कोई लेना-देना नहीं है। एनसीबी को दो अलग-अलग केस दाखिल करने चाहिए”

चौथी दलील है कि “जब आर्यन के पास से कोई द्दृग बरामद नहीं हुआ है तो उन्हें कस्टडी में रखने का कोई मतलब नहीं बनता है”

इन सब दलीलों पर प्रोसिक्यूशन के वकील ‘एएसजी सिंह’ की सबसे बड़ी दलील कि “आर्यन खान व अरबाज़ मर्चेंट के कनेक्शन इंटरनेशनल ड्रग रैकेट में भी सलग्न हो सकते हैं, ऐसे में इन्हें छोड़ देना केस को ख़त्म करने जैसा है, क्योंकि एक बार इन्हें जमानत मिल गयी तो कार्यवाही कभी पूरी न हो सकेगी”

इन सब दलीलों से परे एक माँ के दिल की पूछें तो उन्हें बस अपने बड़े बेटे, अपने फर्स्ट बोर्न के घर आने का इंतज़ार है। गौरी भले ही शाहरुख़ से शादी करने के बाद गौरी खान हो गयी हों, लेकिन शादी से पहले वह गौरी छिब्बड़ थीं और अगर वह आज भी नवरात्रों और माँ भगवती गौरी में श्रद्धा रखती होंगी तो ज़रूर प्रार्थना कर रही होंगी कि उनका बेटा कैसे भी करके छूट जाए।

आज 14 अक्टूबर 2021 पर आर्यन की सुनवाई फिर शुरु हो चुकी हैं। देखते हैं यह फैसला किस ओर आता है। क्या आर्यन आज जमानत पर छूट जायेंगे और एक माँ की मुराद पूरी हो जायेगी, या अभी आर्यन की माँ गौरी को कुछ दिन और इंतजार करना होगा।

- सिद्धार्थ अरोड़ा ‘सहर’

publive-image

Advertisment
Latest Stories